युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाले बदमाश का पुलिस ने निकाला जुलूस।

नानाखेड़ा क्षेत्र में एक सप्हताह पहले22 फरवरी को युवक को जिंदा जलाने वाले आरोपी का पुलिस ने आज जुलुश निकाला। दरअसल नानाखेड़ा क्षेत्र में दो युवकों ने गणेश नाम के छात्र से रुपए मांगे और नही देने पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी । हालां की घायल छात्र और दोनो आरोपी आपस मे दोस्त बताए जा रहे है। आग लगने के बाद दोनों आरोपियों ने छात्र के शरीर से आग बुझाई और उसे अस्पताल भी ले गए। हालां की छात्र गम्भीर घायल हो गया था जिसके कारण उसे इंदौर रेफर किया गया था जहां दो दिन पहले उसकी मौत हो गई। घटना में शामिल एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। वहीं पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर आज जुलुश निकाला। घटना स्थल की शिनाख्ती करने एवं पूछताछ के लिए पुलिस आरोपी को नानाखेड़ा बस स्टेंड के पास ले कर पहुँची ।