गोदाम से टाइल्स की पेटिया चोरी करने वाले की जमानत निरस्त

 न्यायालय श्रीमान राजेश नामदेव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा अभियुक्त कृष्णपाल पिता रघुवीर सिंह एवं अभय पिता महेश वर्मा, निवासी-शिवशक्ति नगर, उज्जैन, जिला-उज्जैन को धारा 457, 381 भादवि में अभियुक्त का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। 
 अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी/पैरवीकर्ता श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि फरियादी लालाचंद जैन पिता खैमचंद जैन ने थाना चिमनगंजमण्डी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि मैं टाईल्स एवं सेनेट्री आइटम विक्रय करने का व्यवसाय करता हूॅ, मैं खैमचंद जैन एण्ड सन्स के नाम से व्यवसाय करता हूॅ। मेरा आगर रोड़, उद्योगपुरी गोदाम की सुरक्षा के लिए सीसीटीव्ही कैमरे लगाऐ है, गोदाम में आने जाने वाले पैकेट्स को उठाने के लिए कृष्णपाल को करीब एक साल से मेरे यहा पर हम्माली करने आता रहता है। उक्त काम से उसका मेरे गोदाम में आना-जाना होता है। विगत कई दिनों से गोदाम में रखे टाईल्स के पैकेट कम लगे तो मुझे शंका हुई कि कोई टाईल्स की पैकेट की चोरी कर रहा है। मैनें परिसर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की रिकॉर्डिंग को देखा तो मुझे दिनांक 23.02.2020 रात्रि 10ः45 बजे की रिकॉर्डिंग में कृष्णपाल को दिवाल कूदकर गोदाम परिसर में अंदर आते हुऐ देखा और उसके बाद कैमरे का रिकॉर्डिंग एंगल बदल गया। मैने स्टाफ मिलान किया तो गोदाम में रखी एडीशन कम्पनी की 124 पेटी टाईल्स कम मिली। पुलिस थाना चिमनगंजमण्डी द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्तगण कृष्णपाल एवं अभय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 
 अभियुक्तगण द्वारा न्यायालय में जमानत आवेदन पेश किया गया था। अभियोजन अधिकारी द्वारा जमानत आवेदन का विरोध किया गया कि अभियुक्तगण द्वारा गंभीर अपराध कारित किया है तथा शहर में चोरी घटनाऐ निरंतर हो रही है, इसलिए उनका जमानत आवेदन निरस्त किया गया है। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर अभियुक्त का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। 


 प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मुकेश कुमार कुन्हारे, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, जिला उज्जैन द्वारा की गई।  
                      
             


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image