कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन, महिलाओं को कैंसर रोग के प्रति किया जागरूक।


उज्जैन कैंसर एक ऐसा रोग है जिसे अपने किसी परिजन के लिए डॉक्टर के मुंह से सुनते ही उसके परिवार के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। बढ़ते प्रदूषण तथा पोषक खानपान के अभाव में यह बीमारी महामारी के रूप में तेजी से महिलाओं में फैल रही है ,
महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए नवगठित संस्था जिजीविषा एवं आशा जीत एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय अथर्व विहार कॉलोनी इंदौर रोड पर संस्था अध्यक्ष आशा श्रीवास्तव एवं संस्थापक अध्यक्ष जिजीविषा वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतिंदर कौर सलूजा के नेतृत्व में महिलाओं में होने वाले कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र से लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया जिन्हें कैंसर से बचने के उपाय व उपचार के संबंध में जानकारी दी गई। कैंसर से संबंधित महामारी जो महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होती है ,और अपने शरीर पर ध्यान नहीं देती है। और कैंसर जैसी भयंकर बीमारी की चपेट में आ जाती है ,
शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना जिसमें सभी महिलाएं उनके शरीर में होने वाले परिवर्तन में आगे जाकर कैंसर में परिवर्तित हो जाती है इससे जागरूक रहने की जानकारी दी गई ।
शिविर में कैंसर से ग्रसित दर्जनभर महिलाएं भी पहुंची जो अपना उपचार छोड़ चुकी थी उनमें भी जीने की लालसा जाएगी वे  जीने की आस लिए शिविर में पहुंची ।आयोजित शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image