किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले सांवरिया ट्रेडर्स के मालिक व तुलावटी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज।


उज्जैन बुधवार को कृषि उपज मंडी तराना में सांवरिया ट्रेडर्स के मालिक दिनेश बोड़ाना एवं तुलावटी कमल के द्वारा किसानों की उपज कम तोलने के मामले में किसानों ने मंडी परिसर में व्यापारी के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया । सूचना मिलने पर  एसडीएम गोविंद दुबे एवं मंडी सचिव विजय मरमट मौके पर पहुंचे  और  पंचनामा बनाकर कर जांच का आश्वासन दिया ।
तब कहीं जाकर किसानो का गुस्सा शांत हुआ बताया जाता है कि गुरुवार को थाना तराना पर सांवरिया ट्रेडर्स के मालिक आरोपी दिनेश बोडाना प्रोपराइटर और तुलावटी कमल  के विरुद्ध कृषक धर्मेंद्र ,अर्जुन आदि निवासी झिरनिया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।इस पर थाना तराना में अपराध क्रमांक 101 /20धारा 420 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।पुलिस द्वारा मामले में की गई कार्यवाही के बाद मंडी के अन्य व्यापरियों एवं तुलावटियों हडकम्प सा मच गया ।