नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा

 


उज्जैन 02 मार्च। जनसम्पर्क एवं आध्यात्म मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्वसुविधायुक्त बनाएगी। इसके लिये शीघ्र ही ट्रस्ट गठित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से नर्मदा नदी के तटों, परिक्रमा स्थल और मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। श्री शर्मा इंदौर में नार्मदीय समाज के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने समाज में अच्छा काम करने वालों का सम्मान किया।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करती है। इसलिये पुजारियों का मानदेय तीन गुना तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा‍ कि बुर्जुग समाज की सम्पदा हैं। उनके ज्ञान, अनुभव और तपस्या से नई पीढ़ी को सीखना चाहिये। श्री शर्मा ने समारोह में प्रो. बालकृष्ण निलोसे और श्री प्रभाकर चौरे को लाईफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image