राज्य साइबर सेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता। गैंग ऑफ कार्ड्स बिना किसी वन टाइम पासवर्ड ,ओ टीपी के एटीएम कार्ड से रुपए उड़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य राज्य साइबर पुलिस के हत्थे चढ़े।

उज्जैन राज्य साइबर पुलिस द्वारा लोगों के एटीएम से पैसे उड़ाकर ठगी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह द्वारा अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा रूपए की ठगी की गई है। गैंग के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। भारतीय के कार्ड धारकों के अलावा विदेशी कार्डधारकों से भी कर चुके है ठगी।



 जिसके अर्न्तगत लोगों के ए.टी.एम कार्डस से रूपए उड़ाने वाले एक गिरोह अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के चारों सदस्य फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। ये गिरोह लोगों के एटीएम से विदेशी वेबसाइटों के माध्यम से पैसा निकालते थे और उन रूपयों का उपयोग अपने गलत शौक जैसे लाइव पोर्नोग्राफी देखने, तीन पत्ती खेलने व पबजी खेलने के लिए करते थे। यह गैंग अपने काम को अंजाम देले के लिए रात 1 बजे का समय चुनती थी। इसके बाद कार्ड होल्डर के पास आधी रात और सुगह पैसे निकलने का मैसेज जाता था। आरोपियों के मुताबिक विदेशी वेबसाइटों से डेबिट/क्रेडिट कार्ड का डाटा खरदते थे। और इसे खरदने के लिए वे वर्चुअल करेंसी का उपयोग करते थे। इस डाटा में पूरा कार्ड नम्बर , एक्सपायरी डेट, सी.वी.पी नम्बर, कार्ड होल्डर का नाम, मोबाइल नम्बर व मेल आई डी मौजूद होता था। 



उज्जैन निवासी मंजू शर्मा पति रमेश चंद्र शर्मा के पास कल दिनांक 19.01.2019 को एक मैसेज आया कि उनके एसबीआई अकाउंट से 97 रूपए निकाले गए है। इस बात को देखते हुए वह बैंक पहुंची तो बैंक कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि उनके अकाउंट से 11 जनवरी 2019 से 19 जनवरी 219 तक कुल 49000 को ट्रांन्जेक्शन टफकट़ों टुकड़ों में किया गया है। जिस पर राज्य साइबर सेल ने मामले को को गंभरता से लेकर बैंक स्टेटमेंट और प्राप्त मैसेज के आधार पर जानकारी एकत्रित की और चार आरोपियों खान फैसल, मतिउल्लाह खान, फिरोज आलम, शादाब अली को गिरफ्तार किया है। 


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image