राज्य साइबर सेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता। गैंग ऑफ कार्ड्स बिना किसी वन टाइम पासवर्ड ,ओ टीपी के एटीएम कार्ड से रुपए उड़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य राज्य साइबर पुलिस के हत्थे चढ़े।

उज्जैन राज्य साइबर पुलिस द्वारा लोगों के एटीएम से पैसे उड़ाकर ठगी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह द्वारा अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा रूपए की ठगी की गई है। गैंग के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। भारतीय के कार्ड धारकों के अलावा विदेशी कार्डधारकों से भी कर चुके है ठगी।



 जिसके अर्न्तगत लोगों के ए.टी.एम कार्डस से रूपए उड़ाने वाले एक गिरोह अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के चारों सदस्य फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। ये गिरोह लोगों के एटीएम से विदेशी वेबसाइटों के माध्यम से पैसा निकालते थे और उन रूपयों का उपयोग अपने गलत शौक जैसे लाइव पोर्नोग्राफी देखने, तीन पत्ती खेलने व पबजी खेलने के लिए करते थे। यह गैंग अपने काम को अंजाम देले के लिए रात 1 बजे का समय चुनती थी। इसके बाद कार्ड होल्डर के पास आधी रात और सुगह पैसे निकलने का मैसेज जाता था। आरोपियों के मुताबिक विदेशी वेबसाइटों से डेबिट/क्रेडिट कार्ड का डाटा खरदते थे। और इसे खरदने के लिए वे वर्चुअल करेंसी का उपयोग करते थे। इस डाटा में पूरा कार्ड नम्बर , एक्सपायरी डेट, सी.वी.पी नम्बर, कार्ड होल्डर का नाम, मोबाइल नम्बर व मेल आई डी मौजूद होता था। 



उज्जैन निवासी मंजू शर्मा पति रमेश चंद्र शर्मा के पास कल दिनांक 19.01.2019 को एक मैसेज आया कि उनके एसबीआई अकाउंट से 97 रूपए निकाले गए है। इस बात को देखते हुए वह बैंक पहुंची तो बैंक कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि उनके अकाउंट से 11 जनवरी 2019 से 19 जनवरी 219 तक कुल 49000 को ट्रांन्जेक्शन टफकट़ों टुकड़ों में किया गया है। जिस पर राज्य साइबर सेल ने मामले को को गंभरता से लेकर बैंक स्टेटमेंट और प्राप्त मैसेज के आधार पर जानकारी एकत्रित की और चार आरोपियों खान फैसल, मतिउल्लाह खान, फिरोज आलम, शादाब अली को गिरफ्तार किया है। 


Popular posts
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
निरमा यूनिवर्सिटी के एन्युअल इवेंट में फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद की कोरियोग्राफी ने इसे यादगार बना दिया
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
द क्यू का पहले कॉमेडी फिक्शन रिएलिटी शो-हंसी का हाहाकार की मेजबानी करेंगे गौरव गेरा
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image