शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गणों का जमानत आवेदन निरस्त।

 न्यायालय श्रीमान सज्जन सिंह सिसौदिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बड़नगर, जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण 01. बनेसिंह चौहान पिता अमीरसिंह  02. लक्ष्मीबाई पति रमेश निवासीगण- ग्राम बरडिया, तहसील भाटपचलाना जिला उज्जैन को धारा 420, 34 भादवि में अभियुक्तगण का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। 
 अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने बताया कि अभियोजन घटना इस प्रकार है कि फरियादी विनोद पिता पन्नालाल ने पुलिस थाना भाटपचलाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि मेरी शादी नहीं हुई थी, पिछली होली के आसपास की बात है, मैं कार्यक्रम भाटपचलाना गया था मेरी मुलाकात आरोपी बनेसिंह से हुई थी तो उसने बोला कि मैं तुम्हारी शादी करवा दूंगा और बोला कि 1,50,000/- रूपये लगेंगे। लड़की देखने के लिए आपको इंदौर आना पडे़गा तो मैने बोला कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं कम से कम एक लाख रूपये उनकी सहमति हुई। मैने पूछा लड़की देखने इंदौर कब चलना है तो उसने मुझे उज्जैन बुलाया और वहां पुनीता नाम की लड़की बताई तथा वह मुझसे शादी करने के लिए राजी हो गई। उसके बाद आरोपी बनेसिंह ने पैसे की व्यवस्था करने की बोला और कहां कि मेरे खाते में पैसे डलवा दो। उसके बाद मैने उसके खाते में 47,000/- रूपये डलवा दिये। उसके बाद बोला पूरे पैसे डलवा दो फिर मैनें 53,000/- रूपये पुनीता के सामने दिये। आरोपी बनेसिंह बोला मैं आधार कार्ड भूल गया हूॅ, आधार कार्ड लेकर आता हूॅ, आप दोनों की कोर्ट में शादी करवा दूंगा, वह दोनों चले गये। उसके बाद आरोपी बनेसिंह का फोन नहीं लगा। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भाटपचलाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गई तथा अभियुक्तगण बनेसिंह व पुनीता उर्फ लक्ष्मीबाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 
 अभियुक्तगण द्वारा न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया था जिसका विरोध अभियोजन अधिकारी द्वारा किया गया कि अभियुक्तगण द्वारा शादी का झासा देकर फरियादी के साथ धारा 420 भादवि का गंभीर अपराध कारित किया गया है। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर अभियुक्तगण का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। 
 प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री पी.के. चौधरी, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, तहसील बड़नगर, जिला उज्जैन द्वारा की गई।  
                      
          


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image