देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंदों को किये मास्क वितरण।

देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति नेक 500 मास्क किए वितरित।
उज्जैन करोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकने के उद्देश्य से देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा मास्क बनाने कि सराहनीय पहल करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को वितरित करने का  पुनीत कार्य भी  किया जा रह हैं। इसी श्रंखला में ऋषि नगर महानंदा नगर  व  ऋषि नगर एक्सटेंशन में सब्जी बेचने वाले  और मजदूर वर्ग तथा झुग्गी बस्तीयों मास्क का वितरण  किया गया। वही जन अभियान परिषद को भी 200 मास्क दिए गए इस प्रकार कुल 500 मास्क का वितरण समिति द्वारा किया गया ।क्योंकि  कोरोना वायरस के संक्रमण से मास्क पहनकर ही बचा जा सकता है ।क्योंकि इस संक्रमण के  वायरस अधिकतर मुंह और नाक के द्वारा मनुष्य के  शरीर में प्रवेश कर जाते हैं ।इस लिए सभी को  अपने मुंह को ढक के मास्क,कपड़े , या रुमाल से ढकना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए  मास्क बनाने और उसका वितरण करने के लिए हमारी संस्था से  जुड़ी महिलाएं युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। इस पुनीत कार्य में ममता मकवाना, दिव्या शर्मा ,सुमन गोमे, चंदा जैन ,करुणा शितोले ,रजनी नरवरिय ,रोहन शितोले, सहित संस्था के मार्गदर्शक और सहयोगी  राजेंद्र जी परब व संस्था के  पदाधिकारी  एकजुट होकर सहयोग प्रदान कर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में महती भूमिका निभा रहे हैं।


Popular posts
वरिष्ठजनों को जोड़ों की समस्या से निजात दिलाने के लिए आनंदम सीनियर सिटिज़न सेंटर में शुरू हुई मालिश की अनोखी पहल
Image
सिट्रोन ने लॉन्च की नई ई -सी ३( Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब नागपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शोरूम में उपलब्ध.
Image
भोला की दुनिया में, नायक, खलनायक से भी अधिक खतरनाक है": अजय देवगन
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image
अंतर्राष्ट्रीय राम महोत्सव में जुटेंगे नेता-अभिनेता सहित देशी-विदेशी कलाकार, 5 दिन तक आयोजित होंगे लोक गीत-नृत्य-व्याजनों से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएं ओरछा में इंटरनेशनल राम फेस्टिवल 23 के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू, आध्यात्म, सिनेमा और थियेटर की प्रसिद्द हस्तियां शामिल होंगी
Image