देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंदों को किये मास्क वितरण।

देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति नेक 500 मास्क किए वितरित।
उज्जैन करोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकने के उद्देश्य से देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा मास्क बनाने कि सराहनीय पहल करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को वितरित करने का  पुनीत कार्य भी  किया जा रह हैं। इसी श्रंखला में ऋषि नगर महानंदा नगर  व  ऋषि नगर एक्सटेंशन में सब्जी बेचने वाले  और मजदूर वर्ग तथा झुग्गी बस्तीयों मास्क का वितरण  किया गया। वही जन अभियान परिषद को भी 200 मास्क दिए गए इस प्रकार कुल 500 मास्क का वितरण समिति द्वारा किया गया ।क्योंकि  कोरोना वायरस के संक्रमण से मास्क पहनकर ही बचा जा सकता है ।क्योंकि इस संक्रमण के  वायरस अधिकतर मुंह और नाक के द्वारा मनुष्य के  शरीर में प्रवेश कर जाते हैं ।इस लिए सभी को  अपने मुंह को ढक के मास्क,कपड़े , या रुमाल से ढकना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए  मास्क बनाने और उसका वितरण करने के लिए हमारी संस्था से  जुड़ी महिलाएं युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। इस पुनीत कार्य में ममता मकवाना, दिव्या शर्मा ,सुमन गोमे, चंदा जैन ,करुणा शितोले ,रजनी नरवरिय ,रोहन शितोले, सहित संस्था के मार्गदर्शक और सहयोगी  राजेंद्र जी परब व संस्था के  पदाधिकारी  एकजुट होकर सहयोग प्रदान कर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में महती भूमिका निभा रहे हैं।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image