*लॉक डाउन ऑफर* हीरो के स्कूटर रेंंज पर कंपनी की ओर से विशेष छूट।


हीरो इलेक्ट्रिक की पूरी रेंज पर ऑनलाइन सेल्स स्कीम शुरू।


उज्जैन ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Hero इलेक्ट्रिक ने अपनी पूरी रेंज पर एक ऑनलाइन सेल्स स्कीम शुरू की है। इसमें सिर्फ Flash लीड-एसिड लो स्पीड मॉडल को शामिल नहीं किया है। यह स्कीम सभी ऑनलाइन बुकिंग्स के लिए है ।जो 17 अप्रैल से लेकर 15 मई 2020 तक के लिए ही उपलब्ध रहेगी है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग राशि 2,999 रुपये रखी हैं ,जो  नॉन-रिफंडेबल रहेगी। सिवाय इसके कि अगर राष्ट्रीय लॉकडाउन जून से आगे बढ़ाया जाएगा। ग्राहक अपने वाहन की डिलीवरी लॉकडाउन खुलने के बाद कभी भी ले सकते हैं। यह जानकारी एरिया मैनेजर विश्वास शितोले ने देते हुए बताया कि हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी पिछले एक दशक से इलेक्ट्रिकल वाहन  का निर्माण इस उद्देश्य कर रही है कि  जिससे पेट्रोल डीजल के पैसों की बचत के साथ ही पर्यावरण भी संरक्षित रह सके। जैसा कि वर्तमान समय में देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौर में कंपनी ने निवेदन किया है कि प्रत्येक व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क काउपयोग करें। लॉक डाउन के दौरान जो भी ग्राहक  हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करते हैं, उन्हें 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैश डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, Glyde और ई-साइकिल वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त रिफ्रेंस खरीदारी के लिए मौजूदा ग्राहकों को 1,000 रुपये का नकद लाभ दिया जाएगा। यह स्कीम सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग करने पर ही है। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मौजूदा पोर्टफोलियो में Flash, Nyx, Optima, Photon, Flash, Dash और ER (एक्सटेंडेड रेंज) वेरिएंट्स के साथ Glyde और ई-साइकिल उपलब्ध है, जो हाई क्वालिटी लीथियम-आयन बैटरीज के साथ आते हैं। यह स्कीम फ्लश लीड एसिड लो स्पीड मॉडल पर लागू नहीं है।


Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image