*लॉक डाउन ऑफर* हीरो के स्कूटर रेंंज पर कंपनी की ओर से विशेष छूट।


हीरो इलेक्ट्रिक की पूरी रेंज पर ऑनलाइन सेल्स स्कीम शुरू।


उज्जैन ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Hero इलेक्ट्रिक ने अपनी पूरी रेंज पर एक ऑनलाइन सेल्स स्कीम शुरू की है। इसमें सिर्फ Flash लीड-एसिड लो स्पीड मॉडल को शामिल नहीं किया है। यह स्कीम सभी ऑनलाइन बुकिंग्स के लिए है ।जो 17 अप्रैल से लेकर 15 मई 2020 तक के लिए ही उपलब्ध रहेगी है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग राशि 2,999 रुपये रखी हैं ,जो  नॉन-रिफंडेबल रहेगी। सिवाय इसके कि अगर राष्ट्रीय लॉकडाउन जून से आगे बढ़ाया जाएगा। ग्राहक अपने वाहन की डिलीवरी लॉकडाउन खुलने के बाद कभी भी ले सकते हैं। यह जानकारी एरिया मैनेजर विश्वास शितोले ने देते हुए बताया कि हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी पिछले एक दशक से इलेक्ट्रिकल वाहन  का निर्माण इस उद्देश्य कर रही है कि  जिससे पेट्रोल डीजल के पैसों की बचत के साथ ही पर्यावरण भी संरक्षित रह सके। जैसा कि वर्तमान समय में देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौर में कंपनी ने निवेदन किया है कि प्रत्येक व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क काउपयोग करें। लॉक डाउन के दौरान जो भी ग्राहक  हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करते हैं, उन्हें 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैश डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, Glyde और ई-साइकिल वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त रिफ्रेंस खरीदारी के लिए मौजूदा ग्राहकों को 1,000 रुपये का नकद लाभ दिया जाएगा। यह स्कीम सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग करने पर ही है। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मौजूदा पोर्टफोलियो में Flash, Nyx, Optima, Photon, Flash, Dash और ER (एक्सटेंडेड रेंज) वेरिएंट्स के साथ Glyde और ई-साइकिल उपलब्ध है, जो हाई क्वालिटी लीथियम-आयन बैटरीज के साथ आते हैं। यह स्कीम फ्लश लीड एसिड लो स्पीड मॉडल पर लागू नहीं है।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image