मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किया कोरोना वायरस से संबंधित हेल्थ बुलेटिन।

 


उज्जैन 13 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 13 अप्रैल को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में आज शाम 5.43 बजे हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :-
लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 13 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 894 है। आज 13 अप्रैल तक 597 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 511 है। आज दिनांक तक रिजेक्ट सेम्पल की संख्या 62 तथा आज दिनांक तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 24 है। आज दिनांक तक इन्दौर से लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या 01 है। आज पॉजीटिव आये सेम्पल की संख्या 07 है। इस तरह कुल 25 पॉजीटिव रिपोर्ट है। आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 06 है। आज दिनांक तक कुल होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्या 2289 है। आज दिनांक को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये पॉजीटिव मरीज की संख्या 04 है।


Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image