<no title>

स्वच्छ हवा के लिए साथ काम करेंगे रिसर्च संस्था CSIR ।


और स्टार्टअप नोवोर्बिस शहरों को स्वच्छ हवा देने के मिशन पर लगे सस्टेनेबल स्टार्टअप नोवोर्बिस के युवा इंजीनियरों ने एक और सफलता अपने नाम की है। स्टार्टअप फाउंडर्स हर्ष नीखरा, दिव्यांक गुप्ता व गगन त्रिपाठी के साथ मेंटर समीर शर्मा ने, भारत की अग्रणी रिसर्च संस्था CSIR- CSIO के साथ MOU पर हस्ताक्षर किए। इस ऑनलाइन MOU सेरेमोनियल कार्यक्रम में CSIO के डायरेक्टर, रिसर्च टीम और नोवोर्बिस टीम, अपनी प्रेरणा जनक दीदी के साथ उपस्थित रही। दोनों कंपनियों के बीच हुआ यह गठबंधन नोवोर्बिस को आउटडोर एयर प्यूरीफायर के उन्नत वर्जन बनाने में सहयोग करेगा। इसके अलावा प्रेरणाश्रोत जनक दीदी के नाम पर डीज़ल जेनरेटर पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम का उद्द्घाटन भी किया गया। इस मौके पर सीएसआईओ की निदेशक प्रो एस अनंत रामकृष्ण ने कहा, CSIO ने वायु शोधन समाधान प्रदान करने वाली कंपनी नोवोर्बिस ITUS के साथ प्रदूषक क्षरण के लिए प्राचीन/डोप फोटोकैटलिटिक सामग्रियों के डिजाइन के लिए एक रिसर्च प्रायोजित अनुसंधान-सह-लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ शेखर सी मांडे ने कहा कि इससे बड़े पैमाने पर समाज के लिए उपयोगी उत्पादों के विकास में मदद मिलेगी और विशेष रूप से स्टार्ट-अप को सहायता प्रदान की जाएगी। नोवोर्बिस के एक फाउंडर गगन त्रिपाठी ने कहा कि, यह आउटडोर प्यूरिफायर ट्रैफिक चौराहों, हॉस्पिटल्स, बड़ी टाऊनशिप, स्टेडियम, रोड्स, एयरपोर्ट्स, फैक्ट्री और जहां वायु प्रदूषण वाहन या फैक्ट्री में होते हैं, उसे न सिर्फ नियंत्रण करेंगे बल्कि शुद्ध वायु वातावरण में उत्सर्जित करेगें।" बता दें कि नोवोर्बिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है यह देश का पहला क्लीन एयर स्टार्टअप है जो भारत सरकार के साथ कार्य करेगा। नोवोर्बिस को देश के सबसे इनोवेटिव 5 स्टार्टअप्स में से एक चुना गया है। इसके अलावा सस्टेनेबल डेवेलपमेंट कार्यों के लिए मशहूर जनक पलटा दीदी को समर्पित कंपनी का पहला डीज़ल जेनरेटर पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम का निर्माण भी किया है, जो हर जेनरेटर पर लगकर उंसके धुएं को शुद्ध हवा में परिवर्तित करता है। इसका नामकरण "जनक" किया है जो दीदी को उनके कार्यों के प्रति समर्पित है।


Popular posts
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image