<no title>

*म.प्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय अधिकारी एवं कर्मचारी संघ द्वारा कुलपति के तानाशाही रैवये खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और विरोध दर्ज किया।


* उज्जैन। भोज विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी संघटन के नेतृत्व में आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच क्षेत्रीय केंद्र उज्जैन द्वारा नियमितीकरण, समयमान-वेतनमान और सांतवे वेतन की मांगों को लेकर विरोध दर्ज किया। म.प्र. भोज मुक्त विश्वविद्यालय में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने संघ के बैनर तले सम्पूर्ण प्रदेश में दैनिक वेतनभोगियों के नियमितीकरण, सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत कर्मचारियों को विश्वविद्यालय की सेवाओं में लिए जाने, संविदा कर्मचारियों को समयमान - वेतनमान का लाभ मिले और नियमित कर्मचारियों को सांतवे वेतनमान का लाभ प्राप्त हो। विश्वविद्यालय भोपाल के स्थाई क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी रोशनी पवार प्रकाश चौरसिया मंगल तिवारी जोकि विगत 13 वर्षों से सतत अपनी सेवाएं दे रहे हैं इनके द्वारा भी नियमितीकरण की मांग की गई है। अपनी इन्ही मांगों को लेकर आज विश्वविद्यालय मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय केंद्रों - उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सतना में कार्यालय के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। विरोध प्रदर्शन में क्षेत्रिय केंद्र उज्जैन से श्री प्रकाश चौरसिया, कु रोशनी पंवार, श्री मंगल तिवारी, श्रीमती प्रीति पुरोहित, श्री नरेश परमार एवं श्री संदीप गोहर उपस्थित रहे।