टेलीविजन पर आने वाले बेहतरीन डैड से मिलें



पिता सचमुच परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं और सोनी सब फैमिली के लिये यह बात बिलकुल सही है। परिवार की देखभाल करने से लेकर मजबूती के स्तंभ होने तक, पिता जानते हैं कि परिवार को एक साथ कैसे रखना है।


हमें अलग-अलग तरह के पिता मिलते हैं, जिनके पास पैरेंटिंग के अनोखे तरीके या अलग शैलियाँ हैं, जिनमें वे अपने बच्चों के साथ पेश आते हैं। हो सकता है कि हम उनमें से कई का सामना कर चुके हों, लेकिन सोनी सब फैमिली, पिताओं का ऐसा घराना लाई है, जिनको हम प्यार करने से नहीं रुक सकते।


आइये सोनी सब पर आने वाले पिताओं के इस बेहतरीन गैंग से मिलें


1.बेटे का यार बनने की राह में- तेरा यार हूँ मैं के राजीव

 

ऐसे पिता को देखने से कौन चूकना चाहेगा, जो अपने टीनेज बेटे का दोस्त बनने के मिशन पर है? राजीव बंसल ने अपने बेटे रिषभ का दोस्त बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और वे पीढ़ी के अंतर को दूर करना चाहते हैं। रॉकिंग धुनों पर नाचने से लेकर एक प्रोफेसर के घर पर अंडे फेंकने तक तकराजीव के रूप में रिषभ को एक परफेक्ट दोस्त मिला है। राजीव के सामने आने वाली नई चुनौतियाँ इस कहानी को रोमांचक बनाती जाती हैं और वे पिता और दोस्त, दोनों भूमिकाओं के बीच संघर्ष करते रहते हैं। 


2.बेहद कूल और सपोर्टिव- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल

 

एक पिता, जो जानता है कि अपने बेटे को कुछ नियमों से कब बांधना चाहिये और कब उसके लिये ज्यादा प्रोटेक्टिव और सपोर्टिव होना चाहिये, जेठालाल ऐसे बेहद कूल पिता का सही उदाहरण हैं। टप्पू की बेवकूफी भरी मांगों को पूरा करने से लेकर अपने प्यार और सहयोग से उसकी देखभाल करने तक, जेठालाल जैसे सुपर कूल और उदार पिता को देखने से कोई कैसे चूक सकता है।


3.परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन का पालन करते हुए- काटेलाल एंड संस के धरमपाल ठाकुर

 

एक पिता, जो नियमों पर चलता है और अपनी खानदानी विरासत को आगे ले जाना चाहता है, धरमपाल ठाकुर ऐसे पिता हैं, जो कठोर, लेकिन प्यार करने वाले हैं। वह अपनी बेटियों को अपना सैलून काटेलाल एंड संस नहीं सौंपने के फैसले पर अड़े हैं, लेकिन अपनी बेटियों गरिमा और सुशीला के लिये सबसे प्रोटेक्टिव हैं। धरमपाल ऐसे पिता हैं, जो दिल से परंपरावादी हैं, लेकिन अपने परिवार को सबसे अच्छी चीज देना पसंद करते हैं। 


4.कंजूस, लेकिन प्यार करने वाले पिता- हीरो- गायब मोड ऑन के रंजीत




रंजीत एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं और अपनी जेब भरने के लिये सब कुछ करते हैं। हालांकि, वे एक पिता भी हैं, जो अपने बेटे रॉकी की खुशी के लिये तारे भी तोड़कर ला सकते हैं। रंजीत एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं, जो अपने प्रियजनों को दुखी नहीं देख सकता।


इन बेहतरीन डैड्स को देखिये केवल सोनी सब पर

Popular posts
विश्व कैंसर दिवस: घातक बीमारी से पीड़ित लोगों को खुशहाल और आरामदायक जिंदगी देने के लिए यूज़र्स दे रहे जागरुकता का संदेश
Image
एससी/ एसटी एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में करणी सेना मूल्य किया विरोध प्रदर्शन।
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cipla launches ‘Easylax L’, a sugar-free oral emulsion laxative for constipation relief The emulsion provides relief from constipation through the strength of Lactulose
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image