टाटा कंपनी की लापरवाही से सड़कों पर फैली मिट्टी के कारण वाहन चालक हो रहे दुर्घटना का शिकार*


----------------------------------------

उज्जैन। शहर में डाली जा रही भूमिगत सीवरेज लाइन के कार्य में जिम्मेदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही एवं विगत दो दिनों में हुई बारिश ने वार्ड क्रमांक 6 के रहवासियों को परेशानी में डाल दिया है ,टाटा कंपनी द्वारा सीवरेज के लिए खोदी गई सड़क पर से मिट्टी नहीं हटाने एवं मुरम मिट्टी के स्थान पर काली मिट्टी का भराव करने से दोपहिया वाहन चालक जहां फिसल रहे हैं वही उनके वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं ।

        यह जानकारी देते हुए पूर्व जोन अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि टाटा कंपनी द्वारा शहर में भूमिगत सीवरेज लाइन डाले जाने का कार्य कई महीनों से किया जा रहा है और कार्य में बरती जा रही ढिलाई को लेकर स्थानीय सांसद,विधायक और मंत्री भी कई बार अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं लेकिन टाटा कंपनी के जिम्मेदारों के साथ-साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट व नगर निगम के अधिकारी भी इस मामले में लापरवाह बने हुए हैं श्री तिवारी ने बताया कि विगत कुछ माह से वार्ड क्रमांक 6 स्थित कालोनियों के साथ ही चिमनगंज मंडी के पीछे के मुख्य मार्ग में सीवरेज पाइप लाइन डाले जाने का कार्य टाटा कंपनी द्वारा किया जा रहा है पर कार्य की गति बहुत धीमी होने के चलते स्थानीय रहवासियों को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है विगत 2 दिनों में मावठे की हुई बारिश की वजह से सड़क व घरों के सामने खोदकर रखी गई मिट्टी को नहीं हटाने के कारण पूरे क्षेत्र में मिट्टी जहां फैल गई है वहीं फिसलन के कारण कई दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार  हो रहे हैं वहीं उनके वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और इस वजह से उन्हें चोट भी लग रही है।

          पूर्व जोन अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि कई स्थानों पर टाटा कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा सीवरेज पाइप डालने के बाद उसके भराव में मुरम,गिट्टी के स्थान पर काली मिट्टी डाल दी गई है और इस वजह से मिट्टी बारिश के कारण पूरी सड़क पर फैल गई है और स्थानीय रहवासियों द्वारा इसको रोकने के लिए वहां उपस्थित टाटा कंपनी के लोगों से कहा भी गया था पर उनके द्वारा सुनवाई नहीं की गई।भाजपा नेता व पूर्व जोन अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने जिम्मेदारों स्मार्ट सिटी, नगर निगम के अधिकारियों से आग्रह किया है कि सीवरेज पाइप लाइन डाले जाने वाले कार्य को पुरा करवाया जाकर दुर्घटना का कारण बन रही काली मिट्टी को सड़क से हटवा कर ठीक प्रकार से खुदाई वाले स्थान को मुरम गिट्टी से भराव करवाएं।

Popular posts
निरमा यूनिवर्सिटी के एन्युअल इवेंट में फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद की कोरियोग्राफी ने इसे यादगार बना दिया
Image
द क्यू का पहले कॉमेडी फिक्शन रिएलिटी शो-हंसी का हाहाकार की मेजबानी करेंगे गौरव गेरा
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image