सोनी सब लेकर आया ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नये किस्सेब’



इस शो में दिखाई जाएगी आज के दौर में आम आदमी के जीवन की एक नई झलक 

शुरू हो रहा है 8 फरवरी से, रात 9 बजे केवल सोनी सब पर


प्रेस विज्ञप्ति

मुंबई, 28 जनवरी, 2021 

भारतीय टेलीविजन के इतिहास में कई ऐसे शोज़ रहे हैं जिन्हों ने दर्शकों का मनोरंजन किया है। हालांकि, उनमें से कुछ ही शोज़ ऐसे हैं जिन्हों ने ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया हो और लोग उन्हें  आज भी याद करते हों। ऐसा ही एक शो है ‘वागले की दुनिया’। इस शो की वास्त विक सी लगने वाली कहानी और बड़ी ही खूबसूरती से गढ़े गये किरदारों के साथ एक आम इंसान की कहानी ने पूरे देश को अपना दीवाना बना दिया था। आर के लक्ष्मनण की रचना को अब एक नया जीवन मिल गया है, क्योंककि सोनी सब लेकर आया है ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नये किस्सेp’। यह शो 8 फरवरी से शुरू हो रहा है और इसका प्रसारण रात 9 बजे किया जायेगा। 

 

इस सीरीज की अच्छा इयों और खूबसूरत यादों को ताजा करते हुए, सोनी सब एक बार फिर उस पसंदीदा वागले जोड़ी को वापस लेकर आया है। श्रीनिवास वागले बने अंजन श्रीवास्तषव और राधिका वागले के रूप में भारती आचरेकर पुरानी पीढ़ी की भूमिका में है। इस कहानी में लीप लेते हुए आज के दौर में वागले और उसके परिवार की नई पीढ़ी की पृष्ठीभूमि पर इसे बनाया गया है। ‘वागले की दुनिया’ के इस नये दौर में सुमीत राघवन, श्रीनिवास के बेटे राजेश वागले की भूमिका में हैं और परिवा प्रणति उनकी पत्नी  वंदना वागले के किरदार में हैं। हर दिन को यादगार बनाते हुए, ‘वागले की दुनिया’ में अलग-अलग मुद्दों और घटनाओं को राजेश वागले के नजरिये से दिखाया गया है। यही चीज इसे आज के दौर के दर्शकों के लिये प्रासंगिक बना रहा है। 


जे.डी. मजेठिया के ‘हैट्स ऑफ प्रोडक्शलन’ द्वारा प्रोड्यूस ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नये किस्सेव’ में जीवन के सार की एक खुशनुमा कहानी है। यह कहानी राजेश वाघले के इर्द-गिर्द घूमती है। वह एक सीधा-सादा, परिवार से प्याुर करने वाला व्यमक्ति है, जो अपने और अपने परिवार के लिये एक अच्छीए जिंदगी चाहता है। लेकिन फिर भी जोखिम लेने और समय का फायदा उठाने से डरता है। इस शो में नई पीढ़ी के मूल्यों  और आज के दौर में मध्य मवर्गीय परिवार की सरल परवरिश, उनके रोजमर्रा के जीवन और उससे जुड़े मुद्दों को दर्शाया गया है। पीढ़ियां बदलने से समस्यािओं का रूप भी बदल गया है, आज के दौर का मध्य मवर्ग समय के साथ आगे बढ़ गया है और उनमें बदलाव आ गया है, लेकिन साथ ही पहले की तुलना में उन्हें  नयी तरह की दुविधाएं भी मिली हैं। 


‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नये किस्सें‘, ‘खुशियों वाली फीलिंग’ के संदेश को फैलाने का सोनी सब का एक और प्रयास है। यह शो पहले से ही मौजूद उन एक से बढ़कर एक शोज़ में एक संयोजन ही है, जिनका लक्ष्यव दर्शकों के बीच सकारात्मोकता, उम्मी द और खुशियां फैलाना है। 


टिप्पतणी: 

नीरज व्या स, बिजनेस हेड- सोनी सब 

‘’ऐसी कहानियों जिनमें मूल्यम गहराई से जुड़े हों और आज के दौर के लिये बेहद प्रासंगिक हों, के साथ सोनी सब लगातार ऐसे शोज़ लेकर आता रहा है जोकि पूरे परिवार के लिये लिविंग रूम में टेलीविजन देखने का सही आनंद उठा पायें। हमें गर्व है कि हम एक ऐसा शो लेकर आ रहे हैं जिन्हेंम हर उम्र के लोगों ने पसंद किया और आज भी उसे देखते हैं। ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नये किस्से ’ के माध्यमम से हमारा लक्ष्यक वही प्रभाव छोड़ना है। हम आज की पीढ़ी के आम आदमी की बेहतरीन कहानियों के कलेक्शईन के साथ तैयार हैं,जोकि हर दिन की परेशानियों से समझदारी, ह्यूमर और सकारात्म़कता के साथ लड़ता है। वागले की यह दुनिया अस्सीि के दशक की दुनिया से नाटकीय रूप से अलग है और यह आज की पीढ़ी के अनुरूप होगी।‘’ 


जे.डी. मजेठिया, प्रोड्यूसर, ‘हैट्स ऑफ प्रोडक्शं।स 

‘’वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नये किस्से ‘ के साथ महान कार्टूनिस्ट  आरके लक्ष्मकण को उनके शताब्दीक वर्ष में हमारी तरफ से श्रद्धांजलि भी है। इस दौर में एक नयी सोच के साथ उनके क्लाजसिक शोज़ में से एक को प्रस्तुरत करना हमारे लिये सम्मा।न की बात है। हमने उस शो की विरासत और अंजन श्रीवास्तंव तथा भारती आचरेकर द्वारा निभाये गये इसके मुख्यइ किरदार श्रीनिवास और राधिका वागले को उसी तरह रखा है। हालांकि, कहानी अब आगे बढ़ गयी है और अब इसे वागले के बेटे राजेश वागले के नजरिये से दिखाया जायेगा। इस किरदार को सुमीत राघवन ने निभाया है। ये कहानियां दर्शकों पर वैसा ही प्रभाव डालेंगी और उनके चेहरे पर मुस्कामन लेकर आयेगी। आतिश कपाड़िया और मैं सोनी सब पर इस शो को लॉन्चग करने के लिये बेहद उत्साुहित हैं, क्योंककि इस ऐतिहासिक शो को पेश करने के लिये इससे बेहतर प्ले।टफॉर्म नहीं हो सकता।‘’ 


देखिये, ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नये किस्सेे’, शुरू हो रहा है 8 फरवरी से, रात 9 बजे केवल सोनी सब पर।

Popular posts
डी. ई. शॉ इंडिया का बेंगलुरु और गुरुग्राम में विस्तार 18 अप्रैल, 2023—डी. ई. शॉ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जो डी. ई. शॉ समूह का एक हिस्सा है, ने बेंगलुरु और गुरुग्राम में नए कार्यालय खोलने की घोषणा की है। डी. ई. शॉ समूह की कार्यकारी समिति के सदस्य एडी फिशमैन ने कहा, "भारत के हमारे प्रतिभाशाली सहयोगियों ने 25 वर्षों से भी अधिक समय तक फर्म में नव परिवर्तन लाने में मदद की है।" "हैदराबाद में रहने के साथ-साथ हम बेंगलुरु और गुरुग्राम के लोगों से जुड़ कर प्रतिभाशाली सहयोगियों की बढ़ती संख्या को आकर्षित करके प्रसन्न हैं।" बेंगलुरु और गुरुग्राम के दोनों कार्यालयों की शुरुआत संयुक्त रूप से 300 से अधिक कर्मचारियों से हुई है, जबकि डी. ई. शॉ इंडिया के अधिकांश कर्मचारी हैदराबाद से काम कर रहे हैं। नए कार्यालय पूरे भारत की शीर्ष प्रतिभाओं को अधिक व्यापक रूप से जुड़ने और प्रौद्योगिकी व वित्त क्षेत्रों के उच्च क्षमता वाले पेशेवरों की हमारी मांग पूरी करने में सहयोग देंगे। डी. ई. शॉ इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा संचालन समिति के सदस्य, चरित्र मेहता ने कहा, "हमारा भौगोलिक विस्तार भर्ती के अवसर प्रदान करेगा, हमारे कर्मचारियों के लिए स्थान के चयन के अवसर बढ़ाएगा, और हमारी पहले से प्राप्त प्रतिभाओं की विविधता और निपुणता को मजबूती मिलेगी। " इन नए अध्याय की शुरुआत में हम कई और असाधारण प्रतिभाओं का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं जो जटिल कारोबारी समस्याओं को हल करने में हमारी मदद कर सकते हैं। जाने-माने व्यावसायिक पार्कों में स्थित नए कार्यालय अनेक वैश्विक कंपनियों के पड़ोसी हैं। ये फर्म के हैदराबाद स्थित मौजूदा कार्यालयों की तरह ही अत्याधुनिक कार्यक्षेत्र हैं जो फर्म की सहकारी कार्यशैली और लोकाचार को सुविधाजनक बनाते हैं। डी. ई. शॉ इंडिया के बारे में डी. ई. शॉ इंडिया, वैश्विक निवेश और प्रौद्योगिकी विकास फर्म डी. ई. शॉ समूह का ही हिस्सा है। 1 मार्च, 2023 तक की स्थिति के अनुसार उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में इसके कार्यालय हैं और $60 बिलियन से अधिक पूंजीगत निवेश है। 1988 में डी. ई. शॉ समूह की स्थापना के बाद से, हमने नव परिवर्तन, सतर्क जोखिम प्रबंधन के आधार पर सफल निवेश और अपने कर्मचारियों की गुणवत्ता और गंभीरता के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की है। विकसित और विकासशील दोनों तरह अर्थव्यवस्थाओं वाली कंपनियों और वित्तीय साधनों की विस्तृत श्रृंखला में निवेश करते हुए दुनिया के पूंजी बाजारों में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की है।
Image
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
अखिल सोनी के सर सजा देश के पहले जूनियर जगजीत का ताज इंदौर 9 फरवरी: गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में उनके
Image