गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ ने पूरे किये 300 एपिसोड्स!



एण्डटीवी का शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ बेधड़क गुड़िया (सारिका बेहरोलिया) और उसके परिवार की जिंदगी में आने वाले ट्विस्ट और टर्न के साथ लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। 300 एपिसोड पूरे करने की उपलब्धि हासिल करने पर इस शो के कलाकारों एवं तकनीशिनद ल के सदस्यों ने केक काटकर उसका जश्न मनाया। इस शो में अपने सफर के बारे में बताते हुए, सारिका बहरोलिया यानी गुड़िया ने कहा, ‘‘गुड़िया का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। यह मेरा डेब्यू शो है और गुड़िया के मेरे किरदार को काफी पसंद किया गया। इस शो से मैं काफी आगे तक पहुंची हूं। व्यक्तिगत रूप और प्रोफेशनल जीवन में काफी कुछ सीखा और आगे बढ़ी। ग्वालियर से लेकर मुंबई तक का यह सफर मेरे लिये शानदार सफर रहा है। सभी कलाकार और तकनीशियन दल के सदस्य मेरे विस्तृत परिवार की तरह हैं। हम इस बात के लिये दर्शकों के बेहद आभारी हैं कि वे लगातार अपना प्यार और साथ दे रहे हैं।’’ मनमोहन तिवारी उर्फ पप्पू कहते हैं, ‘‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ एक ऐसा शो है, जिसमें काफी दमदार संदेश दिया गया है कि लोगों को अपनी जड़ों से जुड़े होना चाहिये। साथ ही शारीरिक सुंदरता को कभी आड़े नहीं आने देना चाहिये। अब तक हमें जितना प्यार और साथ मिला है, वह बहुत ही बेहतरीन है। हम दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया करना चाहते हैं कि वे लगातार हमारा साथ दे रहे हैं और हमें पसंद कर रहे हैं।’’ पप्पू की पत्नी स्वीटी उर्फ श्वेता राजपूत कहती हैं, ‘‘जब मैं उन दिनों को मुड़कर देखती हूं जब हमने शूटिंग शुरू की थी और इस किरदार को सही तरीके से निभाने की एक झिझक थी, लेकिन आज मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि हम सबने मिलकर इसे कर दिखाया है। अब हम सिर्फ परदे पर परिवार नहीं हैं, बल्कि परदे के बाहर भी एक बड़ा परिवार बन चुके हैं। मैं सबको बधाई देना चाहूंगी, खासकर दर्शकों को जो हमारा साथ दे रहे हैं और हमें पसंद कर रहे हैं।’’ रवि महाशब्दे उर्फ राधे और समता सागर उर्फ सरला अपनी बात रखते हुए कहते हैं, ‘‘हमारे लिये यह काफी शानदार सफर रहा है। इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनायी है और गुड़िया का किरदार दर्शकों का पसंदीदा बन गया है। हम परदे पर और परदे के बाहर भी बेहद करीब से जुड़े परिवार की तरह हैं। 300 एपिसोड पूरे करना दर्शकों के प्यार और सहयोग का सबूत है। हमें आगे भी इसी तरह के और भी जश्न की उम्मीद है। और उम्मीद करते हैं कि आगे भी इसी तरह के और मजेदार और रोमांचक एपिसोड्स पर काम करेंगे।’’ 


देखिये, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ रात 9.30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

Popular posts
Revolutionize your hair growth journey with the Latest Hair Booster technology
Image
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
*जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत सम्मान* *नौजवानों का चरित्र बिगड़ रहा, तुरंत ध्यान देने की जरूरत*
Image