गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ ने पूरे किये 300 एपिसोड्स!



एण्डटीवी का शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ बेधड़क गुड़िया (सारिका बेहरोलिया) और उसके परिवार की जिंदगी में आने वाले ट्विस्ट और टर्न के साथ लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। 300 एपिसोड पूरे करने की उपलब्धि हासिल करने पर इस शो के कलाकारों एवं तकनीशिनद ल के सदस्यों ने केक काटकर उसका जश्न मनाया। इस शो में अपने सफर के बारे में बताते हुए, सारिका बहरोलिया यानी गुड़िया ने कहा, ‘‘गुड़िया का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। यह मेरा डेब्यू शो है और गुड़िया के मेरे किरदार को काफी पसंद किया गया। इस शो से मैं काफी आगे तक पहुंची हूं। व्यक्तिगत रूप और प्रोफेशनल जीवन में काफी कुछ सीखा और आगे बढ़ी। ग्वालियर से लेकर मुंबई तक का यह सफर मेरे लिये शानदार सफर रहा है। सभी कलाकार और तकनीशियन दल के सदस्य मेरे विस्तृत परिवार की तरह हैं। हम इस बात के लिये दर्शकों के बेहद आभारी हैं कि वे लगातार अपना प्यार और साथ दे रहे हैं।’’ मनमोहन तिवारी उर्फ पप्पू कहते हैं, ‘‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ एक ऐसा शो है, जिसमें काफी दमदार संदेश दिया गया है कि लोगों को अपनी जड़ों से जुड़े होना चाहिये। साथ ही शारीरिक सुंदरता को कभी आड़े नहीं आने देना चाहिये। अब तक हमें जितना प्यार और साथ मिला है, वह बहुत ही बेहतरीन है। हम दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया करना चाहते हैं कि वे लगातार हमारा साथ दे रहे हैं और हमें पसंद कर रहे हैं।’’ पप्पू की पत्नी स्वीटी उर्फ श्वेता राजपूत कहती हैं, ‘‘जब मैं उन दिनों को मुड़कर देखती हूं जब हमने शूटिंग शुरू की थी और इस किरदार को सही तरीके से निभाने की एक झिझक थी, लेकिन आज मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि हम सबने मिलकर इसे कर दिखाया है। अब हम सिर्फ परदे पर परिवार नहीं हैं, बल्कि परदे के बाहर भी एक बड़ा परिवार बन चुके हैं। मैं सबको बधाई देना चाहूंगी, खासकर दर्शकों को जो हमारा साथ दे रहे हैं और हमें पसंद कर रहे हैं।’’ रवि महाशब्दे उर्फ राधे और समता सागर उर्फ सरला अपनी बात रखते हुए कहते हैं, ‘‘हमारे लिये यह काफी शानदार सफर रहा है। इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनायी है और गुड़िया का किरदार दर्शकों का पसंदीदा बन गया है। हम परदे पर और परदे के बाहर भी बेहद करीब से जुड़े परिवार की तरह हैं। 300 एपिसोड पूरे करना दर्शकों के प्यार और सहयोग का सबूत है। हमें आगे भी इसी तरह के और भी जश्न की उम्मीद है। और उम्मीद करते हैं कि आगे भी इसी तरह के और मजेदार और रोमांचक एपिसोड्स पर काम करेंगे।’’ 


देखिये, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ रात 9.30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

Popular posts
थम्सश अप के साथ शाहरुख खान की तूफानी साझेदारी ने प्रशंसकों को रोमांचित किया
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image