एण्डटीवी के आगामी एपिसोड्स में होगी थोड़ी मस्ती और बहुत सारा धमाल

 




एण्डटीवी अपने ‘भाबी जी घर पर हैं‘, ‘हप्पू की उलटन-पलटन‘ और ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ जैसे शोज के माध्यम से मस्ती और ड्रामा के अलग-अलग फ्लेवर्स लाने के लिए बिल्कुल तैयार है। एक तरफ जहां भाबी जी घर पर हैं और हप्पू की उलटन पलटन में दर्शक देखेंगे कि कैसे विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) अपनी-अपनी पत्नियों से अपने-अपने रिश्ते को निभाने की कोशिश करेंगे। वहीं गुड़िया हमारी सभी पे भारी में, गुड़िया (सारिका बहरोलिया) और उसके परिवार को एक सुपरपावर मिलती है जिससे वो नन्हे(सुधीर नीमा) को संकट की घड़ी से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। भाबी जी घर पर हैं के आसिफ शेख उर्फ विभूति नारायण मिश्रा ने कहा श्एक तरफ तिवारी(रोहिताश्व गौर) विभूति को अनिता को खराब नाश्ता देते हुए देख लेता है। तो वहीं दूसरी तरफ अंगूरी (शुभांगी अत्रे) तिवारी को पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद लेने के लिए रामफल बाबा के पास ले जाती है। इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए, विभूति बाबा को रिश्वत देता है और उन्हें कहता है कि वो तिवारी को मौन व्रत रखने का सुझाव दे। इसी के साथ, सुपर्णा नाम की एक लड़की विभूति को प्रपोज करती है लेकिन विभूति उसे खुद से दूर कर देता है। विभूति पर गुस्सा होकर सुपर्णा उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा देती है जिसकी वजह से अनिता दुखी होकर विभूति से बातचीत करना बंद कर देती है। लेकिन वो ये जानता है कि सिर्फ विभूति की गवाही ही उसे बचा सकती है अब विभूति इस स्थिति से कैसे बाहर निकलेगा?श्  हप्पू की उलटन पलटन की कामना पाठक उर्फ राजेश ने कहा, श्राजेश(कामना पाठक) हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को तब गलत समझ लेती है जब वह गाल पर लिपस्टिक के निशान के साथ घर लौटता है। असहाय हप्पू बेनी (विश्वनाथ चटर्जी)से मदद मांगता है जो उसे राजेश को शांत करने के लिए उसके द्वारा लगाए गए अवैवाहिक सम्बन्ध के आरोपों के साथ सहमत होने के लिए कहता है। लेकिन उसका ये आईडिया बुरी तरफ से असफल रहता है और बेनी हप्पू को अपना समर्थन देने के लिए उसके घर पर गुलाबो को भेज देता है और वह ये कहकर कि हप्पू उसका पति है इस स्थिति को और ज्यादा बिगाड़ देती है। हर किसी के गुस्से का शिकार हुआ हप्पू बेनी को पीटने के लिए जाता है। हप्पू कैसे राजेश और अपने परिवार को समझाएगा और गुलाबो से पीछा छुड़वाएगा?श् गुड़िया हमारी सभी पे भारी की सारिका बहरोलिया (गुड़िया) ने कहा, श्गुड़िया और उसके परिवार को सुपरपावर मिली है और हर किसी की अपनी अलग-अलग योग्यता और ताकत है।पूरे शहर में ये खबर फैली हुई है कि दो चोरों ने सभी को लूटने के लिए सीपरी में एंट्री की है। नन्हे ने उन दोनों को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई है और अगर वह इसमें फेल होता है तो उसे शायद अपनी नौकरी खोकर इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है। उसकी मदद करने और चोरों को पकड़ने के लिए, गुड़िया अपने परिवार के साथ मिलकर पूरे गांव में यह खबर फैला देती है कि हवेली में बहुत सारा पैसा छुपा हुआ है। हालांकि चोर रात के समय में हवेली में घुसकर चोरी करने का निर्णय लेते हैं, लेकिन गुड़िया और उसके परिवार की सुपरपावर चली जाती है। अब वह चोरों को पकड़ने में नन्हे की कैसे मदद करेंगे?श्


ढेर सारी मस्ती और ड्रामा के लिए, एण्डटीवी के साथ बनें रहे, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे से 11 बजे तक!

Popular posts
LK Advani Birthday: 94 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, 14 साल की उम्र में हुए थे RSS में शामिल, BJP के उदय में निभाई मुख्य भूमिका
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
वरिष्ठजनों को जोड़ों की समस्या से निजात दिलाने के लिए आनंदम सीनियर सिटिज़न सेंटर में शुरू हुई मालिश की अनोखी पहल
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image