भूषण कुमार और जुबिन नौटियाल लेकर आ रहे हैं एक नया हार्टब्रेकिंग सॉन्ग 'वफा ना रास आई', जिसमें नजर आ रहे हैं हिमांश कोहली, आरुषि निशंक और रोहित सुचांती



4 अरब से भी अधिक व्यूज और सभी तरह की स्टाइल्स में रिकॉर्ड तोड़ म्यूजिक के साथ, जुबिन नौटियाल एक इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट के रूप में एक लम्बी उड़ान भर रहे हैं। दिल टूटने की भावना के साथ, जुबिन नौटियाल ने 'तुझे कितना चाहें', 'दिल चाहते हो', 'मैं जिस दिन भुला दूँ' और 'लूट गए' जैसे हिट सॉन्ग्स दिए हैं। इस सूची में अब आपके लिए एक और सॉन्ग जुड़ गया है। भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे इस सॉन्ग 'वफा ना रास आई' में प्रतिभाशाली हिमांशु कोहली, आरुषि निशंक और रोहित सुचांती अभिनय कर रहे हैं।


मीत ब्रदर्स द्वारा कम्पोज किया गया और रश्मि विराग के लिरिक्स के साथ, 'वफा ना रास आई' भावपूर्ण और उदासीन कहानी है, जो दर्द और विश्वासघात की दास्ताँ बयान करता है।


सुंदर और अद्भुत कश्मीर को कैप्चर करते हुए, निर्देशक आशीष पंडा ने अपनी कहानी के साथ इस स्थान का सार मिश्रित किया है, जो कि इस सोलफुल ट्रैक को और अधिक बेमिसाल बनाने का माध्यम बन गया है। भूषण कुमार कहते हैं, "वफा ना रास आई मूल रूप से एक बहुत ही शुद्ध और सरल गीत है। इसकी सुंदरता इसकी सादगी में निहित है और दर्द तथा भावनाओं को व्यक्त करने के लिए जुबिन नौटियाल से बेहतर कौन हो सकता है, जो गीत के माध्यम से इसे बयान करने की बेहतरीन कोशिश कर रहे हैं।"


'वफा ना रास आई' को 23 अप्रैल को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image