अब होगी 101% शुद्ध बॉलीवुड ड्रामा की गारंटी, क्योंकि ज़ी बॉलीवुड मना रहा है ‘एक रिश्ता : द बॉन्ड ऑफ लव’ के 20 साल और ‘अंदाज़’ के 18 साल का जश्न



 


बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार सुनील दर्शन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अब तक के सफर में एक रिश्ता : द बॉन्ड ऑफ लव, अंदाज़, जानवर और हां मैंने भी प्यार किया जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में दशक के सबसे बड़े कलाकारों को पेश किया और उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का जरिया बने। अब 101% शुद्ध बॉलीवुड चैनल ज़ी बॉलीवुड उनके, उनके सिनेमा और उनकी उपलब्धियों के सम्मान में 101% शुद्ध ड्रामा की गारंटी के साथ 18 मई को सुबह 11:30 बजे और 23 मई को दोपहर 2 बजे, क्रमशः उनकी दो सुपरहिट फिल्मों ‘एक रिश्ता : द बॉन्ड ऑफ लव’ और ‘अंदाज़’ का जश्न मना रहा है। जहां एक रिश्ता, 20 साल पूरे कर चुकी है, वहीं अंदाज़ को 18 वर्ष पूरे हो चुके हैं।


इस सफर को याद करते हुए सुनील दर्शन ने कहा, "फिल्म जानवर के साथ अक्षय कुमार और हमारा रिश्ता शुरू हुआ था, जो अक्षय के एक सुस्त दौर के बाद उनकी पहली सफल फिल्म थी। इसके बाद एक रिश्ता के साथ उन्होंने एक नई छलांग लगाई, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम करते हुए बखूबी अपना किरदार निभाया। इसके बाद हमने साथ में ‘हां मैंने भी प्यार किया’, ‘अंदाज़’, ‘तलाश’, ‘मेरे जीवन साथी’ और ‘दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर’ जैसी फिल्में की थीं।"


अक्षय कुमार बताते हैं, "कुछ यादें वक्त के साथ धुंधली हो जाती हैं, लेकिन 'एक रिश्ता' वाकई एक यादगार अनुभव था, क्योंकि इसमें एक ऐसा रिश्ता था, जिससे मैं गहराई से जुड़ गया। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ कास्ट किए जाने से मैं और भी ज्यादा उत्साहित था। इस फिल्म को लगातार अपना प्यार देने के लिए मैं तहे दिल से दर्शकों का शुक्रगुजार हूं।"


सुनील दर्शन के लेखन, निर्देशन और निर्माण में बनी अमिताभ बच्चन-अक्षय कुमार स्टारर 'एक रिश्ता : द बॉन्ड ऑफ लव' एक बाप-बेटे की दिल छू लेने वाली भावुक कहानी है, जिसमें राखी, करिश्मा कपूर और जूही चावला ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। इसमें एक परिवार का रिश्ता दिखाया गया है, जिसके सभी सदस्य एक दूसरे के बहुत करीब हैं और जो छोटी से छोटी मुश्किल का सामना भी मिलकर करते हैं। फिल्म जानवर (1999) की जबर्दस्त सफलता के बाद यह सुनील दर्शन के साथ अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म थी। श्री कृष्णा इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म मुंबई समेत भारत के अलग-अलग शहरों के सिनेमाघरों में 100 दिनों तक चली थी। इसे विदेशों में भी भारी सफलता मिली थी। इस फिल्म के दमदार विषय के चलते यह फिल्म आज भी डिजिटल और टेलीविजन प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में दर्शक जुटाती है।


अगली फिल्म अंदाज़ तीन लोगों की कहानी है, जो अपनी किस्मत से लड़ रहे हैं। ये कहानी एक एयरफोर्स ऑफिसर राज (अक्षय कुमार) के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी सबसे अच्छी दोस्त काजल (लारा दत्ता) को मन ही मन बहुत प्यार करता है। कहानी में तब एक मोड़ आता है, जब काजल की शादी किसी दूसरे आदमी से हो जाती है। इससे राज का दिल टूट जाता है और वो एक नई शुरुआत करने के लिए दूसरे देश में चला जाता है। इस दौरान उसकी मुलाकात जिया (प्रियंका चोपड़ा) से होती है और दोनों शादी करने का फैसला करते हैं। आगे पता चलता है कि जिया, अब विधवा हो चुकी काजल की ननंद है। इस प्रेम त्रिकोण में अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।


तो आप भी 101% शुद्ध पारिवारिक मनोरंजन के लिए अपने कैलेंडर में तारीख याद कर लीजिए, क्योंकि ज़ी बॉलीवुड 18 मई को सुबह 11:30 बजे 'एक रिश्ता : द बॉन्ड ऑफ लव' और 23 मई को दोपहर 2 बजे 'अंदाज़' का प्रसारण करने जा रहा है।

Popular posts
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image