फिटनेस की नियमित और अनुशासित दिनचर्या आपको सेहतमंद रखती है’’, यह कहना है सोनी सब के ‘तेरा यार हूं मैं’ की सायंतनी घोष उर्फ दलजीत बग्गा का




आज हम इस बात को समझ गये हैं कि फिटनेस का मतलब सिर्फ वर्क आउट करना नहीं है, बल्कि यह जिंदगी जीने का तरीका है। वर्कआउट की सरल लेकिन नियमित दिनचर्या का पालन आज के समय में पहले से कहीं ज्या दा महत्वआपूर्ण हो गया है। एक फिटनेस रीजिम होना बेहद जरूरी है क्यों कि यह शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रखने में मदद करता है। अनिश्चिैतता के इस दौर में यह नियंत्रित रहना सिखाता है और हमें शांत तथा केंद्रित रहने में मदद करता है। 


सोनी सब के हल्केम-फुलके कॉमेडी शो ‘तेरा यार हूं मैं’ की खूबसूरत अभिनेत्री सायंतनी घोष (दलजीत बग्गा ) ने एक छोटी-सी बातचीत के दौरान अपनी छरहरी काया के राज खोले। साथ ही अपनी रोजाना के फिटनेस रूटीन और एक हेल्दीह लाइफस्टापइल के बारे में भी बताया।  


अपने नियमित फिटनेस रूटीन के बारे में सायंतनी कहती हैं, ‘’मेरा मानना है कि फिटनेस एक बड़े आकार के छाते की तरह है और उसके अंदर काफी सारी चीजें होती है। अपनी बॉडी को हेल्दीम और फिट रखने से लेकर अपनी स्किन को पोषण देने और अपने पेट को साफ रखने के साथ-साथ अपने दिमाग को स्वकस्थक रखने तक, ये सभी फिटनेस के जरूर पहलू हैं। मेरा मानना है कि अपने शरीर को स्वफस्थग रखने के लिये एक सरल और बेसिक-सा फिटनेस रूटीन ही काफी होता है। कई दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं शूटिंग के लंबे घंटों के बाद वर्कआउट करने का थोड़ा-सा समय निकालने के लिये जद्दोजेहद करती हूं, लेकिन थोड़ा वक्त  और ऊर्जा इसके लिये जुटा ही लेती हूं। 


इन दिनों जिम खुले नहीं हैं और मैं आउटडोर शूटिंग में व्य स्त  हूं तो खुद को फिट रखने के लिये मैं दौड़ लगाती हूं या फिर वॉक के लिये जाती हूं और सबसे जरूरी बात हेल्दीर खाती हूं। मेरे हिसाब से घर का बना पौष्टिक खाना खुद को स्वरस्थि रखने का सबसे आसान तरीका है। मैंने अपने रोजाना की एक्सिरसाइज में थोड़ा वेट ट्रेनिंग और कार्डियो शामिल किया है, कुछ दिन जुम्बाम करके भी पसीना बहा लेती हूं। मुझे लगता है कि इस मुश्किल समय में लोग किसी भी तरह खुद को फिट रख सकते हैं चाहे घर के अंदर वॉकिंग करके या फिर फिजिकल एक्टिविटी के जरिये और 20 मिनट के आसान एक्सेराइज के जरिये।‘’ 


वह आगे कहती हैं, ‘’मैं चॉकलेट देखकर खुद को रोक नहीं पाती, इसलिये मीठे की अपनी तलब को दूर करने के लिये मैंने ढेर सारा चॉकलेट वाला फ्लेवर प्रोटीन बार शामिल किया है। जब बात फिटनेस की आती है मैं किसी भी तरह की कठिन ट्रेनिंग से दूर रहती हूं और मैं एक अनुशासित दिनचर्या का पालन करना पसंद करती हूं। इससे मुझे नियमित और फिट रहने में मदद मिलती है।‘’ 


देखते रहिये, सायंतनी घोष को दलजीत बग्गा  के रूप में सोनी सब के ‘तेरा यार हूं मैं’ में 

हर सोमवार-शुक्रवार, रात 9.30 बजे

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image