‘‘गर्मी से जुड़ी मेरी बचपन की यादें आमों के बिना अधूरी है’’- यह कहना है सोनी सब के ‘मैडम सर’ की गुल्कीा जोशी का



‘मैडम सर’  की हसीना मलिक के नाम से चर्चित टेलीविजन की चहेती अभिनेत्री गुल्कीं जोशी इस शो में अपनी अद्भुत अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही हैं। वह इस शो में एक निडर लेकिन संवेदनशील और एक स्मातर्ट पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। वह अपने किरदार से दर्शकों को प्रेरित कर रही हूं और पुराने ख्याुलतों को बदलने की कोशिश कर रही हैं। 


एक छोटी-सी मुलाकात में गुल्कीस जोशी ने तपती गर्मी से बचने के कई टिप्स‍ दिये। साथ ही कई और मुद्दों पर बात की!


अपने समर रूटीन के बारे में वह कहती हैं, ‘’मुंबई में गर्मी का मौसम ना केवल गर्म होता है, बल्कि उतनी ही उमस भी होती है। इसलिये, कुछ ऐसी चीजें हैं जो मैं करना कभी नहीं भूलती और कहीं भी जाऊं उसे अपने साथ जरूर ले जाती हैं। अपनी ऊर्जा और नमी बनाये रखने के लिये पानी, जूस और पेय पदार्थ ज्याूदा मात्रा में लेती हूं और ठोस आहार कम कर देती हूं। मैं दिन में खूब सारा लिक्विड जरूर लेती हूं। गर्मिंया में मैं अपने पास हमेशा नारियल पानी रखती हूं और यदि थोड़ी ज्या दा इच्छाे होती है तो मैं मिल्कहशेक पर भी अपना हाथ आजमा लेती हूं। मुझे हल्केत-फुलके, हवादार कपड़े पहना पसंद है। मैं अपनी स्टाशइलिंग को सिंपल रखते हुए भी क्लाहसी रखती हूं।‘’ 


गुल्‍की अपने साथ क्या़ चीजें जरूर रखती हैं इस बारे में वह कहती हैं, ‘’गर्मियों के दौरान, कुछ ऐसी चीजें हैं जो मैं जरूर करती हूं। मैं अपने पास याद से विटामिन सी की टेबलेट्स, एक बॉडी स्प्रें, एक सनस्क्री न लोशन और पोर्टेबल फैन जरूर रखती हूं। मैं भरी दोपहरी में बाहर निकलने से बचती हूं, लेकिन यदि जरूरत पड़ती है तो मैं एक छाता, वॉटर स्प्रें की एक छोटी बोटल, तरबूज, खरबूज  अपने साथ रखती हूं, क्‍योंकि ये मुझे ठंडा रखने में मदद करते हैं। मैं ढेर सारा सनस्क्री न लोशन लगाती हूं और जितना हो सके सीधे धूप में जाने से बचती हूं।‘’ 


गर्मी से जुड़ी अपनी खूबसूरत यादों के बारे में बताते हुए गुल्की  कहती हैं, ‘’मुझे गर्मियों के मौसम में पर्वतों और पहाड़ियों पर घूमना अच्छाा लगता है। मैं साल में एक बार पहाड़ों की ट्रिप जरूर बनाती हूं या ट्रैकिंग पर जाती हूं। बचपन के दिनों में गर्मी मेरा पसंदीदा मौसम हुआ करता था और मुझे आम खाना बहुत पसंद था। गर्मी से जुड़ी मेरे बचपन की यादें आमों के बिना अधूरी है।‘’ 


देखते, रहिये गुल्कीआ जोशी को हसीना मलिक के रूप में ‘मैडम सर’ में सिर्फ सोनी सब पर, 

सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image