शेमारू टीवी पर आस्था और विश्वास जगाने आ रहे हैं 'सिया के राम'



मनोरंजन जगत में चमचमाते सितारे की तरह उभरने वाले शेमारू टीवी ने हाल ही में सफलतापूर्वक एक साल पूरा किया है। इस एक साल में करोड़ों दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बनकर शेमारू टीवी ने शोज और उपहारों के जरिए कइयों के सपनों को पंख दिए हैं, तो बहुतों की मनचाही मुराद पूरी की है। ऐसे में एक बार फिर अपने प्रियदर्शकों के लिए शेमारू टीवी लेकर आ रहे हैं भक्ति रस से भरपूर और बेहद अनूठा शो 'सिया के राम'। इस शो में आप देखेंगे कि कैसे रामायण को सीता जी के नजरिए से दिखाया गया है। देश का बच्चा-बच्चा रामायण की जिस कहानी से रूबरू है, उसी रामायण को बिल्कुल नजरिए से देखना और कुछ नए तथ्यों का उजागर हो ना यकीनन दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक और अनूठा होगा। कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन से देश में हर तरफ डर, संशय और निराशा का अंधकार पसरा है, ऐसे में शेमारू टीवी का शो 'सिया के राम' लोगों के मन में आस्था और विश्वास की लौ जगाने में यकीनन कामयाब होगा।    


'बदलते आज के लिए' सिद्धांत पर चलते हुए शेमारू टीवी ने पिछले एक साल में अपने दर्शकों को ऐसे शोज दिखाए हैं, जो बदलते भारत की तस्वीर पेश करते हैं। 'सिया के राम' एक ऐसा ही अनोखा शो है, जिसमें पुरुष प्रधान समाज में पहली बार रामायण की संपूर्ण गाथा को माता सीता के दृष्टिकोण से दिखाया गया है। शो के सभी दृश्यों को बेहद आकर्षक ढंग से दर्शाया गया है, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। शो में सिया और राम के किरदार मदिराक्षी मुंडले और आशीष शर्मा निभा रहे हैं। देवी सीता के सशक्त किरदार को मदिराक्षी ने अपने बेहतरीन अभिनय से एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। रामायण के दूसरों शोज में सीता को ज्यादातर शांत दिखाया गया है, जबकि 'सिया के राम' की सीता कर्तव्यपालन के साथ-साथ विचारों की स्वतंत्रता को भी प्राथमिकता देती हैं और समय-समय पर अपने पिता और पति के समक्ष अपने विचार खुलकर रखती हैं। आपको बता दें कि जहाँ प्रभु श्रीराम को 'मर्यादा पुरुषोत्तम' कहा जाता है, वहीं माता सीता को सर्वोत्तम आदर्श माना गया है। एक आदर्श पुत्री, आदर्श पत्नी, आदर्श माँ के साथ ही वे एक आदर्श स्त्री हैं, जो आज की आधुनिक नारी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। 


रामायण की महत्वपूर्ण पात्र होने के बावजूद रामायण के अन्य शोज में माता सीता के किरदार, उनके चरित्र और बलिदान को उतनी प्रधानता नहीं दी गई है, जिसकी वे हकदार हैं, जबकि 'सिया के राम' में त्याग की मूर्ति देवी सीता के चरित्र और बलिदान को बेहद खुबसूरत ढंग से दर्शाया गया है। लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले करण सूचक ने अपनी खुशी बयां करते हुए कहा, "मैं बेहद खुश हूँ कि मेरे दर्शक मुझे एक बार फिर से लक्ष्मण के रूप में देख पाएंगे।"


सिया के राम मेरे दिल के बहुत करीब रहा है और में शेमारू टीवी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ कि उन्होंने ना सिर्फ मेरे दर्शकों को, लेकिन मुझे भी सिया के राम देखने का दोबारा मौका दिया और उन लम्हों को फिर से जीने का अवसर दिया। मेरा विश्वास है कि कोविड के दौरान हमारा यह शो सब के मन में आस्था की एक किरण जरूर जगाएगा और हम जल्द ही पुराने दिनों के तरह जिंदगी जी पाएंगे।


'सिया के राम' शो में मदिराक्षी मुंडले और आशीष शर्मा के अलावा लक्ष्मण और उर्मिला का किरदार निभाने वाले करण सूचक और युक्ति कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह शो शेमारू टीवी पर 14 मई से हर रात 7:30 बजे प्रसारित होगा।

Popular posts
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image