इस इंडिपेंडेंस डे, टोटो मचाएगा हल्ला, हैलो चार्ली के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ, ज़ी सिनेमा पर





मस्ती, हंगामा, पागलपन और अनलिमिटेड धमाल - इंडिपेंडेंस डे पर हैलो चार्ली के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में टोटो गोरिल्ला, खुशमिजाज एवं बेफिक्रे चार्ली जैसे कुछ अजब-गजब किरदारों और उनके भूल-चूक भरे कारनामों के साथ एक उल्टे-पुल्टे सफर के लिए तैयार हो जाइए! पंकज सारस्वत के निर्देशन में बनी फिल्म हैलो चार्ली एक दिलचस्प और रोमांचक फिल्म है, जिसे हर उम्र के दर्शक एंजॉय कर सकते हैं। इस फिल्म के मेकर्स ने इसमें एक परफेक्ट गोरिल्ला दिखाने के लिए प्लैनेट ऑफ द एप्स जैसी मशहूर फिल्मों की टीम को शामिल किया। टोटो और चार्ली की मजेदार जोड़ी के साथ-साथ गुदगुदाने वाले सीक्वेंस और ढेर सारी कॉमेडी यकीनन आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी। इसलिए इस रविवार रात 8:30 बजे, ज़ी सिनेमा पर ट्यून-इन करना ना भूलें, क्योंकि मचाने हल्ला, आ रहा है गोरिल्ला!


 


इस फिल्म में बॉलीवुड के बिड़ू यानी जैकी श्रॉफ और जोश से भरे आदर जैन के साथ-साथ राजपाल यादव, दर्शन ज़रीवाला और भरत गणेशपुरे जैसे कॉमेडी के दिग्गज शामिल हैं। उनके साथ खूबसूरत श्लोका पंडित और एलनाज़ नौरोज़ी ने भी बढ़िया परफॉर्मेंस दी है।


 


इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर जैकी श्रॉफ ने कहा, "मैं बिल्कुल खाली दिमाग लेकर इस प्रोजेक्ट में शामिल हुआ और मैंने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के अनुसार ही अपने किरदार को ढाला। मैं सिर्फ इतना जानता था कि मैं इस ताजातरीन कहानी का हिस्सा बनना चाहता हूं। मैंने अपनी जिंदगी के इतने सारे वर्षों तक एक्शन और ड्रामा किया, और अब मैं अपनी कॉमेडी के साथ लोगों को हंसाना चाहता हूं। हैलो चार्ली एक हल्की-फुल्की, मजेदार और तनाव दूर करने वाली फिल्म है, जो आप पॉपकॉर्न के टब और अपने पूरे परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं। अब ज़ी सिनेमा पर हैलो चार्ली के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ यह मैड कॉमेडी पूरे देश को हंसाएगी।"


 


इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर उत्साहित आदर जैन ने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि इस इंडिपेंडेंस डे यानी 15 अगस्त को ज़ी सिनेमा पर मेरी फिल्म हैलो चार्ली का प्रीमियर हो रहा है। यह गजब की एंटरटेनर है, जिसमें एक लड़के और एक गोरिल्ला की मजेदार सड़क यात्रा का अनोखा कॉन्सेप्ट दिखाया गया है। मुझे इस फिल्म में काम करके बहुत मजा आया। जैकी सर, राजपाल सर, श्लोका और बाकी के कलाकारों के साथ सेट पर हर दिन बहुत मस्ती होती थी। यह फिल्म परिवारों और बच्चों के लिए बनाई गई है और मुझे यकीन है कि यह दर्शकों को खूब हंसाएगी। आप भी इस फिल्म को देखना ना भूलें!”


 


इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर उत्साहित श्लोका पंडित ने कहा, “मैं हमेशा से इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती थी और अपने डेब्यू के लिए मुझे इससे बेहतर फिल्म और टीम नहीं मिल सकती थी। इस फिल्म की कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खुशनुमा अनुभव था, जो सभी को आकर्षित करती है। इसमें सभी मजेदार खूबियां हैं। हैलो चार्ली एक संपूर्ण कॉमेडी फिल्म है, जिसमें इंडस्ट्री के कुछ लाफ्टर किंग, एक बढ़िया डायरेक्टर और सुपर टैलेंटेड आदर हैं। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा था। इस फिल्म में बहुत-सा पागलपन, ड्रामा और मनोरंजन है। मुझे यकीन है कि सभी को, खासतौर पर बच्चों को यह फिल्म देखने में मजा आएगा। तो हैलो चार्ली का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर देखने के लिए ट्यून इन करें ज़ी सिनेमा पर।”


 


इस फिल्म के बारे में बात करते हुए पंकज सारस्वत ने कहा, “टोटो नाम के गोरिल्ला की वजह से ही मैं इस फिल्म को बनाने को लेकर बहुत उत्साहित था। पहले दिन से ही मैं इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट था कि गोरिल्ला एकदम विश्वसनीय नजर आए और यह दर्शकों को आकर्षित करे। हम सभी का पिछला एक साल बड़ा कठिन गुजरा और इसे देखते हुए हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे, जिसमें ताजा हवा का झोंका और कुछ मजेदार मनोरंजन हो। हैलो चार्ली के साथ हम एक सिचुएशनल कॉमेडी पेश करना चाहते थे, जो कलाकारों के सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग पर टिकी रहे। और किस्मत से हमें इस फिल्म में लेजेंड्री जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव और टैलेंटेड आदर जैन जैसे कलाकार मिले, जिन्होंने ठीक वैसी ही कॉमेडी निभाई, जिसकी हमें तलाश थी। हैलो चार्ली एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ है और मुझे ज़ी सिनेमा पर फिल्म के वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर का इंतजार है।”


 


हैलो चार्ली, चार्ली नाम के एक सीधे-सादे लड़के की कहानी है, जो हर बार ईमानदारी से पैसा कमाने की कोशिश करता है लेकिन हर बार नाकाम हो जाता है। दूसरी ओर, एक बड़ा व्यवसायी एमडी मकवाना कानून से छिपता फिर रहा है। वो देश छोड़कर भागने की फिराक में टोटो नाम के एक गोरिल्ला का वेश अपना लेता है। ये कहानी उस वक्त एक दिलचस्प मोड़ लेती है, जब टोटो की असली पहचान से अनजान चार्ली लालच में आकर उसे एक सर्कस के लिए मुंबई से दीव पहुंचाने का काम ले लेता है। कॉमेडी का यह सफर उस वक्त शुरू होता है, जब एक भागे हुए असली गोरिल्ला को गलती से टोटो समझ लिया जाता है। इसके बाद चल पड़ता है भूल चूक से भरी कॉमेडी, मजेदार कारनामों और जबर्दस्त मस्ती का सिलसिला।


 


हैलो चार्ली के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ मचाने हल्ला, आ रहा है टोटो - द गोरिल्ला, 15 अगस्त को रात 8:30 बजे, ज़ी सिनेमा पर।

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image