छप रहे हैं 50 और 200 के नोट: सोशल मीडीया पर वायरल हुआ वीडियो


बचपन में नोट छापने वाली मशीन होने की चाहत लगभग सभी की होती थी. वो मशीन जिससे मन मुताबिक पैसे छापे जाएं और अमीर हो जाएं लेकिन ऐसा करना कानूनन अपराध है. लेकिन तमाम पाबंदियों के बीच सोशल मीडिया पर एक विडिय़ो वायरल है, जिसमें एक आदमी 50 और 200 के नए नोट छापे जा रहा है। वो भी एक - दो नहीं पूरे बंडल के बंडल. तो क्या नोटबंदी के बाद फिर से नए नोटों पर भी फ़र्ज़ीवाड़ा होने लगा है?

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान का है. न्यूज़18 इंडिया ने जब वीडियो की पड़ताल  की तो पता चला की वीडियो में हिन्दी या मराठी भाषा में बात हो रही है. वीडियो को गौर से देखने पर नोट पर अंग्रेजी मे मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया और हिंदी में भारतीय चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ दिखा. इसके बारे में पड़ताल करने पर इंटरनेट पर वो नोट भी मिल गया जिसमें भारतीय चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ है. दर असल ये बच्चों के खेलने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला नोट है |

वीडियो में ये नोट बिल्कुल 50 और 200 के नए नोटों जैसे दिख रहे हैं. बिलकुल वही रंग और वही आकार लेकिन करंसी को किसी भी रूप में कॉपी करना कानूनन जुर्म है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या सरकार को कोई सख्त कदम नहीं उठाने चाहिए?

भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत बैंक नोटों की नकल करना, बैंक नोटों की नकल के लिए उपकरण तथा संबंधित सामग्री बनाना या उन्हें अपने पास रखना, बैंक नोटों के जैसा दस्तावेज बनाना और उनका उपयोग करना अपराध है. इसके लिए न्यायालय जुर्माना या फ़िर 10 साल से लेकर आजीवन कारावास या फ़िर दोनों सज़ाएं, अपराध के आधार पर दे सकते हैं. इसके लिए पुलिस को वॉरंट की जरूरत भी नहीं होती.

वायरल विडियो में नज़र आ रहे नोट असली नोट नहीं हैं. न्यूज़18 इंडिया की पड़ताल में वारयल विडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत पाया गया है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image