कू पर आईपीएल की धमा-चौकड़ी क्रिकेट लवर्स का आईपीएल के प्रति जोश देखते ही बनता है। इन दिनों भी कू ऐप पर खूब शोर-शराबा देखने को मिल रहा है, जिनमें से कुछ खास अंश इस प्रकार हैं:





आकाश चौपड़ा कहते हैं, "टॉस जीतकर कप्तान को क्या करना चाहिए?


अपनी पसंद बनाओ। #AakashVani के साथ अपनी प्रतिक्रिया भेजें और रोमांचक पुरस्कार जीतने का मौका पाएं।


 #CricketonKoo #KooPeCricket "


महज 12 घंटों से भी कम समय में आकाश के पोल पर 1100+ वोट्स मिले, इसके साथ ही 1.7 हजार नए फोलोअर्स बने और 1600+ रिएक्शंस भी मिले। यह सब मैच के पहले ही देखने को मिल रहा है। मैच के दौरान क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। 


शिल्पी मिश्रा कहती हैं "आज से #ipl2021 शुरू हो रहा है। सट्टेबाजों के मन की बात:

पैसा ही पैसा होगा।"


नितिन सचिनिस्ट कहते हैं, "आईपीएल शुरू हो रहा है और मैं उस इंसान को श्रद्धांजलि देना चाहता हूँ, जिसकी वजह से मुझे क्रिकेट से प्यार हुआ।"