Edited Verison* *MP Corona Vaccination MahaAbhiyan 4.0: 11,000 से अधिक केंद्रों पर आज मिल रहा है टीका; अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला टिका, CM शिवराज सिंह चौहान*



*अब कोई न छूटे कैंपेन की शुरुवात कर सरकार पहली डोज नहीं लगवाने वालों को  टीका लगाने का लक्ष्य है*



*भोपाल, मध्य प्रदेश*  मध्य प्रदेश में आज टीकाकरण महाभियान का चौथा चरण चल की शुरुवात हुई है|  इस दौरान प्रदेश में  11,00 0 से अधिक केंद्रों पर लोगों को टीका  लग रहा है

 इस महाभियान के के दौरान  जिनको अभी तक पहली टीका  नहीं मिला है उन सभी लोगों को ढूंढ कर टीका लगाया जा रहा है | 



इस पूरी मुहीम में मध्य प्रदेश के CM  शिवराज सिंह चौहान ने एक नयी मुहीम शुरुआत कर लोगों से अपील कर कहा है कि  वे  अपने आस पास और अपने परिजनों को टिका लगवाने के लिए प्रेरित करें ताकि वे  टीके  के डोज़  लें जिससे वे भी स्वस्थ रहे अपने परिजनों को भी कोरोना से बचाव कर सकते हैं | 

इस पूरी मुहीम में सरकार  का साथ देने के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह से पूरी मदद ली जा रही है जो उन सभी लोगों को खोज कर टीका दे रही है  |


बता दें अभी तक  प्रदेश  6 करोड़ 10 लाख  से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है जिनमें से 4 करोड़ 70 लाख लोगों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं 1 करोड़ 40 लाख लोगों को दूसरी डोज अभी तक लगायी जा चुकी है | 


*बड़ी उपलब्धियां मध्य प्रदेश की वैक्सीन ड्राइव को लेकर*

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला, विकासखंड, वार्ड और ग्राम पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाकर पिछले टीकाकरण महाअभियानों को सफलता दिलाई है। 




27 सितंबर को टीकाकरण महाअभियान-4 में भी क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों और सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता से सफलता मिलेगी। उन्होंने मंत्री, सांसद, विधायक, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों सहित विभिन्न् सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों, धर्मगुरुओं, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से टीका का प्रथम डोज लगवाने की अपील करें।

*बुजुर्ग और दिव्यांगों को घर पर टीका  उपलब्ध करवाया जायेगा*

 महाअभियान में प्रदेश में करीब 10 हजार सत्र आयोजित होंगे। हर जिले में जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण के लिए मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। जो बुजुर्ग और दिव्यांग टीकाकरण केंद्र तक नहीं आ सकते, उनके घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा।



*अब मोबाइल वैन के जरिए  लोगो तक पहुंचेगा टीका* 

प्रदेश में आज  इस बड़े अभियान  के तहत 1500 से अधिक  मोबाइल वैन के जरिए टीका लोगों तक पहुँचाया जायेगा |  ये   मोबाइल वैन  दूर-दराज के छोटे गांवों में  रहने वाले लोगों तक टीका  पहुंचएगी |  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने   नयी स्कीम का उघट्टन कर मीडिया को बताया कि सरकार ने एक बड़ी मुहीम की शुरुआत की है जिसमें वे  "कोई  न छूटे" की मंशा के साथ  ये टीका  अभियान को उच्च स्तर  पर ल जा रही है |  फिलहाल प्रदेश में  में 80% से अधिक  लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.


 

*टीका 30 सितम्बर के बाद नहीं मिलेगा-  एक अफवाह*

राज्य स्वास्थ अधिकारी  का कहना है कि यह अफवाह फैलाई जा रही है कि 30 सितंबर के बाद टीकाकरण सशुल्क होगा। यह जानकारी गलत है। 30 सितंबर के बाद भी सभी को निश्शुल्क टीका लगाया जाएगा।

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image