सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर ट्रोल हुए रमीज़ राजा


PCB अध्यक्ष का फरमान: रमीज राजा बोले- भारत को टी-20 विश्व कप में हराया तो मिलेगा ब्लैंक चेक, बीसीसीआई को लेकर कही बड़ी बात न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दो दौरे रद्द होने के बाद पीसीबी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इससे परेशान रमीज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लेकर भी बड़ी बात कही।


ऐसे ही कई फरमान भारत के अपने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू पर ट्रोल हुए हैं, जो वास्तव में चर्चा का विषय है। 


टी-20 विश्व कप से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने माइंड गेम शुरू कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने अपने खिलाड़ियों के लिए नया फरमान जारी किया है। टी-20 विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगा। इसको लेकर रमीज ने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि अगर वह भारत को हरा देते हैं, तो सभी को ब्लैंक चेक दिए जाएंगे। 


रमीज ने क्या कहा?

रमीज ने आईपीसी की एक बैठक में ये बात कही। रमीज ने बताया कि एक बड़े निवेशक ने मुझे कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वे ब्लैंक चेक देंगे। हालांकि, यह सिर्फ उस हालत में होगा, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी विश्व कप में भारतीय टीम को हराएगी।


रिकॉर्ड में भारत-पाकिस्तान

रिकॉर्ड को देखा जाए तो पाकिस्तान टीम वनडे या टी-20 विश्व कप में कभी भारतीय टीम को नहीं हरा पाई है। पाकिस्तान और भारत के बीच दोनों फॉर्मेट मिलाकर विश्व कप में सात मुकाबले हुए हैं। इसमें सभी मैच भारत ने जीते हैं। टी-20 विश्व कप में दोनों कुल पांच बार आमने सामने आ चुके हैं। इसमें पांचों मुकाबले भारत ने जीते हैं।


दो दौरे रद्द होने से परेशान पाकिस्तान

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दो दौरे रद्द होने के बाद पीसीबी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इससे परेशान रमीज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा- पाकिस्तान बोर्ड फंडिंग के लिए पूरी तरह

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image