T20 World Cup Ind Vs Nz: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग ने चुनी अपनी ड्रीम प्लेइंग XI*



*नेशनल* भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर वीरेंद्र  सेहवाग ने  टी20 वर्ल्ड  कप (T20 World Cup 2021 ) के लिए अपनी ड्रीम प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस टीम में उन्होंने 

कई  बड़े  खिलाड़ियों को जगह दी है। उन्होंने टीम  में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा शार्दुल, शमी, बुमराह और वरुण के नाम में शामिल किए हैं |   


 गौरतलब है 18 जून से 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड  कप (T20 World Cup 2021 ) डब्ल्यूटीसी का फाइनल साउथम्पटन में खेला जाएगा 

दोनों टीमों ने सुपर-12 में एक-एक मैच खेला है और दोनों को हार मिली है। इस मैच में दोनों की नजरें आज के  मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने पर होंगी। 


*क्यों वीरेंद्र  सेहवाग ने चुनी ये टीम* 

ऋषभ पंत- पंत ने पिछले कुछ समय से अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। PAK के खिलाफ उनके बल्ले से 30 गेंदों पर 39 रन देखने को मिले थे। कीपिंग का जिम्मा भी उनके पास ही रहेगा। फैंटेसी 11 के लिए वे बढ़िया पसंद रहेंगे।


केएल राहुल- पिछले मैच को छोड़ दिया जाए तो राहुल बहुत ही उम्दा फॉर्म में हैं। IPL फेज-2 के अलावा दोनों वार्म अप मैचों में भी केएल ने बढ़िया प्रदर्शन किया था। टी-20 इंटरनेशनल के 49 मैचों में केएल के नाम पर 1560 रन दर्ज हैं। हालिया फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम और फैंस को एक बार फिर राहुल से दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी।


उधर, पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में चाहते हैं। बांगर का कहना है कि वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर को मौका मिलना चाहिए, क्योंकि उनके पास बहुत अनुभव है और वे जानते हैं कि इस तरह के मैच में किस तरह की गेंदबाजी करके विकेट मिल सकते हैं। भारत के लिए आज का मैच काफी अहम है, क्योंकि अगर आज का मैच भारत हार जाता है तो अपने दम पर सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा। 


*Embed Link Virendra Sehwag*  <blockquote class="koo-media" data-koo-permalink="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=2cf84699-3535-469c-9549-f8ccf84c5be1" > <div style="display: flex;flex-direction: column;width:500px; flex-grow:2; padding: 5px;"><div style="display:flex;flex-direction:column; background: #ffffff; box-shadow: 0 0 0 1.5pt #e8e8e3; border-radius: 12px; font-family: 'Roboto', arial, sans-serif; color: #424242; overflow: hidden; position: relative; " > <a class="embedKoo-koocardheader" href="https://www.kooapp.com/dnld" data-link="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=2cf84699-3535-469c-9549-f8ccf84c5be1" target="_blank" style=" background-color: #f2f2ef; padding: 6px; display: flex; border-bottom: 1.5pt solid #e8e8e3; justify-content: center; text-decoration:none;color:inherit" >Koo App</a> <div style="padding: 10px"> <a target="_blank" style="text-decoration:none;color: inherit;" href="https://www.kooapp.com/koo/VirenderSehwag/2cf84699-3535-469c-9549-f8ccf84c5be1" >My playing 11 for today :

Rohit, Rahul, Virat , SuryaKumar, Pant, Hardik, Jadeja, Shardul, Shami, Bumrah, Varun .

What do you reckon?</a> <div style="margin:15px 0">  </div> - <a target="_blank" href="https://www.kooapp.com/koo/VirenderSehwag" >Virender Sehwag (@VirenderSehwag)</a> 31 Oct 2021 </div> </div> </div> </blockquote> <script src="https://embed.kooapp.com/embedLoader.js"></script>

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
Causes of increased hair fall in monsoon and how to prevent it with Homeopathy
Image