Koo पर आई प्रो कबड्डी लीग की टीम पटना पाइरेट्स माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo पर मिलेगा कबड्डी के खेल का पूरा रोमांच और मजा


पटना, 22 नवंबर 2021: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की सबसे सफल टीमों में

से एक पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने अपनी भाषा में अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए भारत

के बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo को ज्वाइन किया है।

पटना पाइरेट्स टीम ने अपने आधिकारिक हैंडल @patnapirates से Koo पर अपने सभी खिलाड़ियों

का एक पोस्टर शेयर किया। इसमें दिखाया गया है कि टीम के सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के

लिए तैयारी कर रहे हैं। दिसंबर 2021 में प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत हो रही है। 

पटना पाइरेट्स टीम ने अपनी Koo पोस्ट में लिखा, “सीजन 8 का नारा, साथ बोलो दोबारा”

#PiratesMeriJaan#PatnaPirates #VivoProKabaddiIsBack #PirateHamla #Kabaddi

दिलचस्प बात है कि प्रो कबड्डी लीग ने कबड्डी जैसे इस देसी खेल में क्रांति लाकर इसे जबर्दस्त ढंग

से बेहतरीन बना दिया है। लीग ने इस खेल में पेशेवर कौशल के स्तर को बढ़ाते हुए इसे आने वाले

नए खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच समान रूप से महात्वाकांक्षी भी कर दिया है।  

हाल ही में प्रो कबड्डी लीग की यू मुंबा, यूपी योद्धा, पुनेरी पलटन, गुजरात जायंट्स, बेंगलुरु बुल्स

और तेगुलू टाइटन्स जैसी टीमों ने भी अनोखे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म Koo पर अपने प्रशंसकों से

जुड़ने के लिए लॉगिन किया है। इन मशहूर टीमों की मौजूदगी खुद को अभिव्यक्त करने वाले Koo

मंच पर कबड्डी के एक्शन और रोमांच का भरपूर मजा देने के साथ ही यूजर्स को एक शानदार

अनुभव प्रदान करेगी।

Koo के बारे में:

Koo की स्थापना मार्च 2020 में भारतीय भाषाओं के एक बहुभाषी, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप

में की गई थी और अब इसके डेढ़ करोड़ से ज्यादा यूज़र्स हो गए हैं। इनमें काफी प्रतिष्ठित लोग भी

शामिल हैं। भारत के विभिन्न हिस्सों के लोग, तमाम भारतीय भाषाओं में मौजूद इस मंच के जरिये

मातृभाषा में अपनी अभिव्यक्ति कर सकते हैं। एक ऐसे देश में जहां भारत के सिर्फ 10% लोग

अंग्रेजी बोलते हैं, एक ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बेहद जरूरत है जो भारतीय यूज़र्स को भाषा

का व्यापक अनुभव दे सके और उन्हें जोड़ने में मदद कर सके। Koo भारतीय भाषाओं को पसंद

करने वाले लोगों की आवाज़ के लिए एक मंच प्रदान करता है।

Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image