व
टी-सीरीज़ के प्रमुख, भूषण कुमार इन दिनों काम में काफी व्यस्त हैं। पिछले हफ्ते दिल्ली में फिल्म प्रमोशंस और सेट-विजिट के बाद, भूषण कुमार ने हाल ही में काम के चलते नवाबों के शहर का दौरा किया। उनके यहाँ आने का कारण टी-सीरीज़ के दो होम प्रोडक्शंस की शूटिंग थी।
टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित, 'भीड़' की शूटिंग की शुरुआत लखनऊ से हुई। इस दौरान भूषण कुमार, अनुभव सिन्हा के निर्देशन
में चल रही इस फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर से मिलने सेट पर गए। इसके अलावा, वे 'विक्रम वेधा' भी निर्मित कर रहे हैं, जिसे वर्तमान में इसी शहर में फिल्माया जा रहा है। गायत्री पुष्कर द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन मुख्य भूमिकाओं में हैं। काम करते हुए भी वे शहर में लखनवी व्यंजनों का स्वाद लेने से नहीं चूके। इस प्रकार भूषण कुमार ने इस यात्रा को पूरी तरह लखनवी बना दिया।