थम्स अप के नये कैम्पेन ‘तूफान’ ने जसप्रीत बुमराह के साथ इसके स्वाद को और बढ़ाया


 


  

नई दिल्ली, 19 जनवरी, 2022: कोका-कोला इंडिया के देसी और तेजी से बढ़ रहे ब्रांड थम्स अप ने नए साल की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह के साथ अपने नए ऐक्शन से भरपूर कैम्पेन ‘तूफान’ को लॉन्च किया है। इसके लिए कोका कोला के ब्रांड के बेहतरीन स्वाद और दमदार अनुभव के साथ अलग तरह  के जुड़ाव का लाभ उठाया है। 

ग्राहको को दिलचस्प और रोमांचक थम्स अप ड्रिंक के अनुभव की याद दिलाने के लिये नए साल से बेहतर कोई समय नहीं हो सकता। थम्स अप पिछले कुछ वर्षों में लाखों भारतीयों के दिलों में साहस, निडरता, जीत और वास्तविक कम्युनिकेशन के पर्याय के रूप में अपनी जगह बना रहा है। इसके नये तूफान कैम्पेन का मकसद दर्शकों को थम्स अप के मजबूत स्वाद के साथ उनके मजबूत, अडिग बिलीफ सिस्टम और अटूट जज्बे को जोड़कर उनके ‘पलटदे' मोमेट्स तक पहुंचने के लिये प्रेरित करना है। टीवी विज्ञापन के अंत में, जसप्रीत बुमराह थम्स अप की बोतल को उलट देते हैं जो टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स 2020 में इसके हालिया #पलट दे और #तानेपलटदे कैम्पेन और खेलों के साथ इसके मजबूत जुड़ाव से संबंधित है।

टिश कोंडेनो, सीनियर कैटेगरी डायरेक्टर स्पार्कलिंग फ्लेवर्स, कोका-कोला इंडिया और साउथवेस्ट एशिया का कहना है, “थम्स अप अपने स्ट्रॉन्ग स्वाद और अनुभव के साथ हमेशा से ही ग्राहकों का पसंदीदा पेय रहा है। इस कैटेगरी में मूल रूप से दूसरों से अलग रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के हमारे तूफान-जसप्रीत बुमराह के साथ साझीदारी को जारी रखते हुए, यह नया कैम्पेन इस सोच को बड़ी ही मजबूती से पेश करता है-‘सॉफ्ट ड्रिंक नहीं, तूफान’। बुमराह, खेल के मैदान में अपनी गति, मजबूती और लचीलता के लिये जाने जाते हैं।“

थम्स अप के साथ अपनी मजबूत साझेदारी के बारे में, भारत के चहेते तेज गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह कहते हैं, “थम्स अप जैसे ब्रांड के साथ साझीदारी करके मैं बहुत खुश हूं, जो काफी हद तक मेरी सोच को दर्शाता है। इस ब्रांड ने बोल्ड फैशन में अपने ग्राहकों से जुड़ने के नये-नये तरीके आजमाये हैं, जिसकी झलक मेरे अंदर भी है। मुझे ऐसा लगता है कि यह नया तूफान कैम्पेन आगे बढ़ने की सोच और बोल्ड अंदाज के साथ हर चुनौती को स्वीकार कर रहा है, जो ‘कभी ना हार मानने वाले’ जज्बे को और मजबूत बना रहा है।“

इस कैम्पेन के बारे में, श्री सुकेश नायक, चीफ क्रियेटिव ऑफिसर, ऑगिल्वी इंडिया कहते हैं, “मेरे लिये स्ट्रॉन्ग ड्रिंक लाने का विचार आमतौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले शब्द ‘सॉफ्ट ड्रिंक’ की पॉजिशन को फिर से बनाना है। थम्स अप जैसा आइकॉनिक ब्रांड जोकि कभी हार ना मानने वाले’ जज्बे के लिये जाना जाता है, यह एक अलग शब्द का  हक रखता है, जैसे कि ‘सॉफ्ट ड्रिंक नहीं तूफान’। पहले दिन से ही हमने इस आडिया के बारे में सोचा, हम सब जानते थे कि यह बहुत ही भव्य हो सकता है और हम यह देखने के लिये उतावले थे कि हमारे सारे पार्टनर्स हमारे इस मूल सोच के बारे में सुनकर एक जैसी उत्सुकता दिखाते हैं या नहीं। मेरी टीम और बॉब खुशी के मारे चिल्ला उठे, सही मायने में  उन्होंने इस आइडिया को साकार किया, जोकि काफी बोल्ड और दमदार है। यह बहुत ही बड़ा आइडिया है और जसप्रीत इसका पहला हिस्सा हैं, तो जल्दह ही और भी तूफानी ऐक्शन को देखने के लिये तैयार हो जाइये।”


“थम्स  अप एक बेहद पसंदीदा ब्रांड है।

और यदि आपको थम्स  अप पसंद है, तो आप जानते हैं कि यह बहुत ही ‘सॉफ्टी’है। 

थम्सद अप को बस ‘सॉफ्टह ड्रिंक’ की कैटेगरी में देखना गलत लगता है। 

तो इस काम के साथ, हमें इस गलती को ठीक करने का अवसर मिला।

और हमने कुछ धारणाओं को उपर-नीचे किया। 

‘सॉफ्टु ड्रिंक नहीं, तूफान’’: अपने काप में एक कैटेगरी, और वह है थम्स  अप!!

कोका-कोला और गुड मॉर्निंग फिल्मत में अपने पार्टनर्स के साथ इसका सह-निर्माण करना एक अद्भुत तूफान से कम नहीं था।” 


यह कहना है कि ॠतु शारदा, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, ऑगिल्वीम इंडिया (नॉर्थ) का। 


कोका-कोला कंपनी का प्रमुख खेल आयोजनों को प्रायोजित करने और दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ साझेदारी करने का एक लंबा इतिहास रहा है। ये एसोसिएशन अपने ग्राहकों की खुशी के पलों और अवसरों का हिस्सा बनने के कंपनी के प्रयासों को दर्शाते हैं। नये कैम्पेन को एक टीवी विज्ञापन के माध्यम से और क्रियेटिव डिजिटल के साथ जीवंत किया जायेगा।

टीवी विज्ञापन का लिंक

https://www.youtube.com/watch?v=p_9qu3zGVEY


कोका-कोला इंडिया के विषय में

कोका-कोला इंडिया देश की अग्रणी पेय कंपनियों में से एक है, जो उपभोक्ताओं के लिये स्वास्थ्यवर्द्धक, सुरक्षित, उच्च गुणवत्ता के, तरोताजा करने वाले पेय विकल्पों की पेशकश करती है। वर्ष 1993 में अपने पुनःप्रवेश के बाद से कंपनी पेय उत्पादों से उपभोक्ताओं को तरोताजा कर रही है, जैसे कोका-कोला, कोका-कोला नो शुगर, डाइट कोक, थम्स अप, थम्स अप चार्ज्ड, थम्स अप चार्ज्ड नो शुगर, फैन्टा, लिम्का, स्प्राइट, स्प्राीइट ज़ीरो, माज़ा, वियो “फ्लेवर्ड मिल्क”, मिनट मेड रेन्ज ऑफ ज्यूसेस, मिनट मेड स्मूथी और मिनट मेड विटिंगो, हॉट और कोल्ड चाय और कॉफी विकल्पों  की जॉर्जिया श्रृंखला, एक्वैरियस और एक्वैरियस ग्लूकोचार्ज, श्वीप्सि, स्मार्ट वाटर, किनले और बोनएक्वा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और किनले क्लब सोडा। कंपनी अपने खुद के बॉटलिंग परिचालन और अन्य बॉटलिंग पार्टनर्स के साथ, करीब 2.6 मिलियन रिटेल दुकानों के मजबूत नेटवर्क के माध्यम से करोड़ों उपभोक्ताओं के जीवन का हिस्सा बन चुकी है, जिसकी प्रति सेकंड 500 सर्विंग्स की दर है। इसके ब्राण्ड देश में सबसे चहेते और सबसे अधिक बिकने वाले पेयों में शुमार हैं- थम्स अप और स्प्राइट, सबसे अधिक बिकने वाले दो स्पार्कलिंग पेय हैं।  

कोका-कोला इंडिया का सिस्टम 25,000 लोगों को प्रत्यक्ष और 150,000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देता है। भारत में कोका-कोला सिस्टम सामुदायिक पहलों के माध्यम से स्थायी समुदाय निर्मित करने में छोटा-सा योगदान दे रहा है, जैसे वर्ल्डि विदाउट वेस्टं, फ्रूट सर्कुलर इकोनॉमी, वाटर स्टीावर्डशिप, महिला सशक्तिकरण आदि । 


भारत में कंपनी के परिचालन और उत्पादों के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिये कृपया देखें-  www.coca-colaindia.com  और www.hccb.in

Popular posts
OYO to add more than 150 premium hotels in Hyderabad in 2023 Focus on brands such as Townhouse Oak and Townhouse around key business hubs
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cipla launches ‘Easylax L’, a sugar-free oral emulsion laxative for constipation relief The emulsion provides relief from constipation through the strength of Lactulose
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image