छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती आज, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे याद



नई दिल्ली। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के दिन शनिवार को पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। भारतीय इतिहास के पन्नों में शिवाजी महाराज की गौरव गाथा स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। वे एक महान योद्धा थे। उन्होंने अपने शौर्य, पराक्रम और कुशल युद्धनीति के चलते मुगल साम्राज्य के छक्के छुड़ा दिए थे। वे बचपन से ही निडर और साहसी थे। शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। उनके पिता का नाम शाहजी भोसले और माता का नाम जीजाबाई था। वर्ष 1674 में उन्होंने ही मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी। 


भारतीय इतिहास के मुगलकाल में मराठाओं ने देश के लिए जो योगदान दिया है उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सबसे प्रमुखता से लिया जाता है। देश आज शिवाजी महाराज की 392 जयंती मना रहा है। शिवाजी महाराज ने मुगलों से लोहा लेकर देश में राष्ट्रवाद की भावना जगाते हुए जनमानस में ऐसा आत्मविश्वास जगाया था जो आज भी लोगों को प्रेरणा और उत्साह से भर देता है। उन्होंने औरंगजेब के खिलाफ संघर्ष कर अपने मराठा साम्राज्य की स्थापना करते हुए जीवन भर मुगलों की नाक में दम करके रखा था। सोशल मीडिया पर आज #Shivajijayanti2022 ट्रेंड कर रहा है। लोग शिवाजी महराज की जयंती पर सोशल मीडिया पर संदेश देने के साथ नमन कर रहे हैं।


बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर लिखा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।



उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिवाजी महाराज की जयंती पर सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा कि जो व्यक्ति स्वराज्य और परिवार के बीच स्वराज्य को चुनता है, वही एक सच्चा नागरिक होता हैं। हिन्दू हृदय सम्राट, धर्म रक्षक, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध लड़ने वाले पराक्रमी योद्धा एवं मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। 



शिवाजी महाराज की जयंती पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि हिन्दवी स्वराज के संस्थापक, धर्मध्वज रक्षक, कुशल शासक, मुगल आक्रांताओं का प्रखर प्रतिकार करने वाले महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! राष्ट्र व धर्म के प्रति आपकी वीरता, शौर्य व समर्पण हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा-पुंज रहेगा।


भाजपा नेता डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया ऐप कू पर शिवाजी महाराज को याद करते हुए लिखा कि राष्ट्रवाद के प्रतीक, भारतीय चेतना को स्वाभिमान और अद्वितीय जीवटता से भर देने वाले भारत के अस्तित्व के वाहक, मुगलों के विरुद्ध मराठा ध्वज एवं स्वराज की भावना को जागृत रखने वाले युग पुरुष परम प्रतापी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें नमन!

Popular posts
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
आईसीआईसी प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ़ एसेसमेंट स्टडी में पाया गया है कि उपभोक्ताओं के अबाधित होने के बाद लोग अब जीवन के प्रति अधिक आशावादी अपना रवैया अपनाते हैं 65.4 रुपये मिलियन का कॉर्पस घृणा के लिए आदर्श माना जाता है कुल आय का 11% अनाचार से संबंधित बचत के लिए संपर्क किया जाता है जो किसी व्यक्ति के अपमान के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं वे 40 साल होने से पहले ही निवेश करना शुरू कर देते हैं 65% उत्तरदाताओं ने अभी तक वार्षिक योजनाओं (वार्षिकी योजनाओं) में निवेश नहीं किया है, जबकि वे ऐसा करने का इरादा रखते हैं
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image