मुंबई, 05 मार्च, 2022: कोका-कोला इंडिया ने फैंटा के नये फ्लेवर एप्पटल डिलाइट के लॉन्चे की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने एक स्वाफदिष्ट फल के स्वापद वाले वैरिएंट से अपने ब्राण्डं के रंगीन पोर्टफोलियो का विस्तानर किया है। इस गर्मी, भारत में उपभोक्ताक असली सेब के रस वाले तरोताजा स्पावर्कलिंग पेय का मजा ले सकेंगे, जो उनके दिमाग, शरीर और मन को तरोताजा करेगा। भारत के पसंदीदा फ्रूट फ्लेेवर्ड ब्राण्डट ने अपने ब्राण्डम एम्बेेसेडर और युवाओं के चहेते कार्तिक आर्यन के साथ नया रंगबिरंगा विज्ञापन भी लॉन्चा किया है, जो फैंटा के एक और मजेदार वर्जन के रोमांच और ऊर्जा को बढ़ाते हैं।
एक नये विज्ञापन में कार्तिक आर्यन को फैंटा एप्प ल डिलाइट का मजा लेते देखा जा सकता है, जिसके साथ कार्तिक इस ब्राण्डं के साथ अपने रिश्तेप की शुरूआत कर रहे हैं। फैंटा अपने उपभोक्ताकओं के जीवन में जिंदादिली और उत्साइह लाने का पर्याय रहा है और एप्पैल डिलाइट के साथ यह नया कैम्पेेन उन्हें। अपने आधुनिक जीवन के अनुकूल बनने की कोशिश के बावजूद रंगीन रहने के लिये प्रेरित करेगा।
भारत में स्पाीर्कलिंग बेवरेजेज की कैटेगरी में फलों के स्वा द वाले पेय तेजी से वृद्धि कर रहे हैं। फैंटा द्वारा यह नया फ्लेवर लाये जाने से भारत में इस ब्राण्ड के पोर्टफोलियो में दो फ्लेवर की रेंज हो जाएगी। यह ड्रिंक पूरे देश में 250 एमएल, 600 एमएल और 750 एमएल के पैक्सी में उपलब्धय होगा।
भारत में इस लॉन्चस पर अपनी बात रखते हुए, टिश कोंडेनो, सीनियर डायरेक्टधर- स्पा2र्कलिंग फ्लेवर्स, कोका-कोला इंडिया एंड साउथ वेस्टर एशिया ने कहा, “जिन्दरगी के लिये पेय’ के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप और आज के उपभोक्ताइओं के बदलते स्वा द और पसंद पर केन्द्रित होकर, हमने एप्पकल फ्ले’वर सेगमेंट में कदम रखने का फैसला किया है। इसके अलावा, नवाचार को प्राथमिकता देने और गहन शोध के चलते हम नये फैंटा एप्प ल डिलाइट के साथ स्पा,र्कलिंग एप्पेल में एक तरोताजा ट्विस्ट लेकर आये हैं।‘’
उन्होंाने आगे कहा, “कार्तिक एक खुशनुमा तरीके से हमारे ब्राण्डं को अपना जोश और ऊर्जा दे रहे हैं। हमारे नये विज्ञापन में गर्मी के दिनों में रोशनी से भरपूर दृश्यम हमारे उपभोक्ता ओं को जिंदादिल रहने की याद दिलाते हैं, चाहे स्थितियाँ चुनौतियों से भरी क्योंे ना हों।”
फैंटा के नये कैम्पेतन का चेहरा कार्तिक आर्यन ने कहा, “फैंटा दशकों से घर-घर में जाना पहचाना नाम है। मैं फैंटा पीते हुए बड़ा हुआ हूँ, खासकर अपने दोस्तोंब के साथ मस्ती- करते और अपने पसंदीदा स्नैिक्स का आनंद उठाते हुए हमने खूब फैंटा पिया है । मैं फैंटा के नये लॉन्चर फैंटा एप्पतल डिलाइट के जरिये दर्शकों का मनोरंजन करते हुए उत्साबहित हूँ, जिसमें सेब का ताजगी देने वाला स्वांद है। इस लॉन्चय के माध्यंम से मैं अपने दर्शकों से कहना चाहता हूँ कि वे जीवन को बहुत गंभीरता से न लें और अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ मजे करें। नये फैंटा एप्प ल डिलाइट का एक घूंट लें और इस गर्मी में खुश और रंगीन रहें।”’
फैंटा का नया विज्ञापन 5 मार्च, 2022 से भारत के टीवी चैनलों पर प्रसारित होगा और इस नये प्रोडक्टक वैरिएंट से दर्शकों का परिचय कराने के लिये विज्ञापन को अनोखे ढंग से परिकल्पित किया गया है। इस विज्ञापन को विपणन के लिये एक मजबूत चौतरफा दृष्टिकोण का साथ मिलेगा, जिसमें डिजिटल और ओओएच, दोनों पर प्रयास किये जाएंगे।
ऋतु शारदा, चीफ क्रियेटिव ऑफिसर, ऑगिल्वीे इंडिया (नॉर्थ)- “फैंटा रंगीन लोगों के लिये ही है। और नया फैंटा एप्पएल डिलाइट लोगों को रोजाना की चुनौतियों को मजेदार बनाने का साधन देता है। यह ट्विस्टफ वाला ड्रिंक है। आप इसे पीते नहीं, बल्कि खाते हैं, क्योंाकि इसमें असली सेब का रस है। सेब को खाने की आवाज न केवल एप्प ल फ्लेवर की याद दिलाती है, बल्कि हमें दीवाना भी कर देती है। इसे शानदार और रंगीन अभिनेता कार्तिक आर्यन जीवंत बना रहे हैं।”
नया वैरिएंट इस गर्मी की शुरूआत में भारत के प्रमुख बाजारों में उपलब्धा होगा और देश की आधा मिलियन से ज्याेदा दुकानें इसका फुटकर व्याआपार करेंगी। फैंटा दुनिया के कई बाजारों में एप्पिल और एप्पआल वैरिएंट्स में उपलब्धा है और अब फैंटा एप्पकल डिलाइट के साथ भारत में उपलब्धा है।
ऑरेंज सेगमेंट के बाजार में फैंटा की हिस्सेलदारी सबसे ज्यालदा है और इस वैरिएंट के साथ ब्राण्डए का लक्ष्यल समूचे फ्रूट-फ्ले वर्ड सेगमेंट में अपनी स्थिति को और भी मजबूत करना है। नये फ्लेवर से बहुत ज्यापदा बिक्री की अपेक्षा की जा रही है और यह देश में सॉफ्ट बेवरेजेस की कैटेगरी में कोका-कोला की स्थिति को और भी सुदृढ़ करेगा।
कैम्पेरन का लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=0za0s2_KolA
कोका-कोला इंडिया के विषय में
कोका-कोला इंडिया देश की अग्रणी पेय कंपनियों में से एक है, जो उपभोक्ताओं के लिये स्वास्थ्यवर्द्धक, सुरक्षित, उच्च गुणवत्ता के, तरोताजा करने वाले पेय विकल्पों की पेशकश करती है। वर्ष 1993 में अपने पुनःप्रवेश के बाद से कंपनी पेय उत्पादों से उपभोक्ताओं को तरोताजा कर रही है, जैसे कोका-कोला, कोका-कोला ज़ीरो, डाइट कोक, थम्स अप, थम्स अप चार्ज्ड, थम्स अप चार्ज्ड नो शुगर, फैन्टा, लिम्का, स्प्राइट, माज़ा, वियो “फ्लेवर्ड मिल्क”, मिनट मेड रेन्ज ऑफ ज्यूसेस, मिनट मेड स्मूथी और मिनट मेड विटिंगो, हॉट और कोल्ड चाय और कॉफी विकल्पोंा की जॉर्जिया श्रृंखला, एक्वैरियस और एक्वैरियस ग्लूकोचार्ज, श्वीप्सा, स्मार्ट वाटर, किनले और बोनएक्वा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और किनले क्लब सोडा। कंपनी अपने खुद के बॉटलिंग परिचालन और अन्य बॉटलिंग पार्टनर्स के साथ, करीब 2.6 मिलियन रिटेल दुकानों के मजबूत नेटवर्क के माध्यम से करोड़ों उपभोक्ताओं के जीवन का हिस्सा बन चुकी है, जिसकी प्रति सेकंड 500 सर्विंग्स की दर है। इसके ब्राण्ड देश में सबसे चहेते और सबसे अधिक बिकने वाले पेयों में शुमार हैं- थम्स अप और स्प्राइट, सबसे अधिक बिकने वाले दो स्पार्कलिंग पेय हैं।
कोका-कोला इंडिया का सिस्टम 25,000 लोगों को प्रत्यक्ष और 150,000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देता है। भारत में कोका-कोला सिस्टम सामुदायिक पहलों के माध्यम से स्थायी समुदाय निर्मित करने में छोटा-सा योगदान दे रहा है, जैसे वर्ल्डम विदाउट वेस्ट , फ्रूट सर्कुलर इकोनॉमी, वाटर स्टीरवर्डशिप, महिला सशक्तिकरण आदि।
भारत में कंपनी के परिचालन और उत्पादों के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिये कृपया www.coca-colaindia.com और www.hccb.in देखें।