भारत के सबसे बड़े पोकर प्‍लेटफॉर्म PokerBaazi.com ने शाहिद कपूर को अपना ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाया


नई दिल्‍ली, 29 जून, 2022: भारत के सबसे बड़े पोकर प्‍लेटफॉर्म PokerBaazi.com ने आज बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहिद कपूर को अपना ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाने की घोषणा की है। पोकरबाज़ी भारत में पोकर के लिये एक मजबूत इकोसिस्‍टम बनाना चाहता है और इस ब्राण्‍ड के साथ शाहिद का जुड़ना पोकर को जन-साधारण के बीच लोकप्रिय बनाने और उस पर जागरूकता निर्मित करने के लिये इसकी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

शाहिद कपूर के आने के साथ PokerBaazi.com जल्‍दी ही अपना नया मार्केटिंग कैम्‍पेन शुरू करेगा। इसमें आने वाले दिनों में एक टेलीविजन विज्ञापन को लाया जाएगा। इस विज्ञापन में शाहिद और पोकरबाज़ी के सहयोग का प्रचार किया जाएगा और इसके साथ ही ब्राण्‍ड यह संदेश भी देगा कि पोकर ऐसा खेल है, जिसमें अपने कौशल की मदद से महारत हासिल की जा सकती है।

अपने ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर के रूप में शाहिद कपूर का स्‍वागत करते हुए, बाज़ीगेम्‍स के फाउंडर और सीईओ नवकिरण सिंह ने कहा, “हम शाहिद को अपने पोकरबाज़ी परिवार के सबसे नये सदस्‍य के रूप में पाकर उत्‍साहित हैं। शाहिद के साथ हमें अपने ब्राण्‍ड के लिये एक परफेक्‍ट मैच मिला है, क्‍योंकि न केवल उनकी शख्सियत, बल्कि अपनी कला के साथ लगातार प्रयोग करने की उनकी आदत बड़ी खूबसूरती से हमारे इस विचार के साथ मेल खाती है कि एक नये खेल को देश में वह सराहना मिले, जिसका वह हकदार है। इस भागीदारी के साथ हमने भारत में पोकर का इकोसिस्‍टम बनाने और पोकर को घर-घर में खेला जाने वाला खेल बनाने के अपने बड़े लक्ष्‍य की ओर एक कदम बढ़ाया है। हमें शाहिद के साथ एक सफल सहयोगकी आशा है और आने वाले कैम्‍पेन से हम पोकरबाज़ी की कहानी के बारे में मायने रखने वाली चर्चाओं को प्रेरित करने की उम्‍मीद करते हैं।”

इस गठजोड़ के बारे में शाहिद कपूर ने कहा, “भारत के सबसे बड़े पोकर प्‍लेटफॉर्म पोकरबाज़ी के साथ जुड़ना मेरे लिये काफी खुशी की बात है, जोकि तेजी से फल-फूल रही इस क्रांति को चला रहा है। अपने कई अनोखे फीचर्स के साथ यह ऑनलाइन पोकर को सीखना और खेलना काफी आसान और तेज बना देता है और इस प्रक्रिया में प्‍लेयर को जीवन की कुशलताएं मिलती हैं, जैसे रणनीतिक ढंग से सोचना, जोखिमों को संभालना, आदि। हमारा गठजोड़ केवल इस कारण से नहीं है कि हम दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में बदलाव लाने में यकीन रखते हैं, बल्कि ऐसा करते हुए हम अपने दर्शकों का मनोरंजन करने की भी भरपूर इच्‍छा रखते हैं। उम्‍मीद है कि मैं ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुँचने में पोकरबाजी की मदद करूंगा, ताकि भारत में इस खेल को कई समर्थक मिल सकें।”

PokerBaazi.com ने हाल में अपने ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर एक बिलियन हैंड्स के खेलने की उपलब्धि हासिल की थी। यह गठजोड़ इस अनोखी उपलब्धि के जश्‍न को बढ़ाता है और भारत में पोकर के तेजी से बढ़ रहे इकोसिस्‍टम में योगदान देने के PokerBaazi.com के लगभग आठ साल के सफर को यादगार बनाता है। 

PokerBaazi.com के विषय में 

PokerBaazi.com भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन पोकर प्‍लेटफॉर्म है, जो खिलाड़ियों को सुरक्षित तरीके से पोकर खेलने का मौका देता है। पुरस्‍कार जीत चुका गेमिंग मोबाइल एवं डेस्‍कटॉप ऐप 24/7 कस्‍टमर सपोर्ट, यूजर-फ्रैंडली इंटरफेस और टूर्नामेंट्स की एक व्‍यापक रेंज मुहैया कराता है और यह खूबियां PokerBaazi.com को एक दिलचस्‍प प्‍लेटफॉर्म बनाती है। बाज़ी गेम्‍स के फाउंडर और सीईओ श्री नवकिरण सिंह के नेतृत्‍व में इस प्‍लेटफॉर्म के पास अभी 2 मिलियन से ज्‍यादा रजिस्‍टर्ड यूजर्स हैं, जो 2014 के आखिर में इसकी शुरूआत के बाद से इसकी काफी तेजी से बढ़ी पहुँच दिखाते हैं। PokerBaazi.com की उपलब्धियाँ अभूतपूर्व हैं, यह प्रतिष्ठित नेशनल पोकर सीरीज के जरिए पोकर में गोल्‍ड मेडलिस्‍ट के लिए भारत की खोज का आयोजन कर ऑनलाइन पोकर के परिदृश्‍य में अग्रणी है।

Popular posts
भारती एक्सा लाइफ ने राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस से पहले लगातार दूसरे साल अपनी #SawaalPucho पहल को जारी रखा ~ इस कैंपेन की मदद से कंपनी का मकसद बीमा को लेकर ग्राहकों के सभी सवालों का जवाब देना, उन्‍हें बीमा के बारे में शिक्षित करना और जागरुकता बढ़ाना है ~
Image
कूकु ओटीटी ऐप को जनवरी, 2020 में लॉन्च होने के सिर्फ 15 महीनों में रिकॉर्ड एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
Focus on ‘rethinking’, World Tourism Day celebrations to be held at Ahmedabad and Mumbai airports
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image