द क्यू' चैनल के फेमस शो 'मिस्टर और मिसेस एलएलबी' के आगामी एपिसोड्स में सामने आएगा मंदिर में चोरी का मामला* मचांडपुर के मंदिरों में होने लगी है चोरी; मामला पहुँचा कोर्ट



विचित्र लोगों वाले एक अजीबों-गरीब शहर, मचांडपुर में अब धीरे-धीरे चोरियाँ बढ़ने लगी हैं। यह मामला इतना पेचीदा हो गया है कि कोर्ट में जा पहुँचा है। दरअसल ये चोरियाँ और कहीं नहीं, बल्कि मचांडपुर के मंदिरों में हो रही हैं।

देश के तेजी से बढ़ते 'द क्यू' हिंदी चैनल पर कोर्ट-कचहरी में हँसती-गुदगुदाती मिया-बीवी की तकरार और नोंक-झोंक वाले शो 'मिस्टर और मिसेस एलएलबी' को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। शो के आने वाले एपिसोड्स में मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों के किस्से दिखाए जाएँगे, जो कि आगामी हफ्ते यानि 11 जुलाई, 2022 से आपके घरों में ठहाकों की वजह बनेंगे। कोर्ट-कचहरी की बागडौर को बखूबी सँभालने वाली जोड़ी के गुदगुदाने वाले किस्से 'द क्यू' हिंदी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार, रात 9:00 बजे प्रसारित हो रहे हैं। 

तो कहानी कुछ यूँ है कि पिछले कुछ दिनों से मचांडपुर के मंदिरों में चोरियाँ हो रही हैं, जिसका आरोप रमेश नाम के एक शख्स पर है। अब मसला यह है कि रमेश को इस बात का अंदाज़ा ही नहीं है कि वह किसी प्रकार की चोरी में शामिल है। रमेश का कहना है कि उसे स्प्लिट पर्सनालिटी डिसऑर्डर है। यानि उसके भीतर दो लोग हैं, एक है 'अंदर का रमेश' और दूसरा है 'बाहर का रमेश'। लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि चोरी को अंजाम अंदर का रमेश देता है या बाहर का रमेश। 

एक ही शख्स के भीतर छिपे दो लोगों के बीच की इस लड़ाई और अजीबों-गरीब गुत्थी को जज राजिंदर चौधरी बड़ी ही सूझ-बूझ से सुलझाते दिखाई देंगे। कहानी का सबसे मज़ेदार हिस्सा तब देखने को मिलेगा, जब मचांडपुर के लोग इस गुत्थी के चलते अपना आपा खोने लगेंगे। अब देखना यह है कि जज राजिंदर, रमेश के भीतर छिपे शख्स से किस तरह पर्दा हटते हैं। यह दर्शकों द्वारा हँसी से लोटपोट हो जाने पर मजबूर कर देगा।  


मामले की गंभीरता को देखते हुए अनिरुद्ध अग्रवाल रमेश का केस लड़ते दिखाई देंगे, तो वहीं उनकी पत्नी पायल, मंदिर के लिए अपनी आवाज़ उठाएँगी। इस मामले को सुलझाने के लिए मिया-बीवी की खटपट को अनिरुद्ध और पायल कैसे कुछ समय के लिए किनारे कर देते हैं, यह देखना लाजवाब होगा। अब देखना यह है कि आखिर में जीत किसकी होती है। चोरी से खुद को बचाने के लिए रमेश ने यह पूरा नाटक रचा है या वह सच में बीमार है, यह तो मचांडपुर कोर्ट में ही उजागर हो सकेगा। यह केस सुनने में जितना दिलचस्प है, देखने में उतना ही मज़ेदार होगा। 

मिया-बीवी और कोर्ट-कचहरी की इस गुदगुदाने वाली कहानी 'मिस्टर और मिसेस एलएलबी' का प्रसारण 'द क्यू' हिंदी टीवी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार, रात 9:00 बजे किया जा रहा है।

Popular posts
एससी/ एसटी एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में करणी सेना मूल्य किया विरोध प्रदर्शन।
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cipla launches ‘Easylax L’, a sugar-free oral emulsion laxative for constipation relief The emulsion provides relief from constipation through the strength of Lactulose
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image