रतलाम के मरीजों की सुविधा के लिए मेदांता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, इंदौर कर रहा है आज ओपीडी का आयोजन*



रतलाम, 15 जुलाई, 2022: कई बार बदलते मौसम या शरीर में लम्बे समय से पनप रही किसी बीमारी के कारण शरीर में तरह-तरह की समस्याएँ उभरने लगती हैं। ये लक्षण दिखने में भले ही सामान्य होते हैं, लेकिन एक समय के बाद दुष्परिणाम बनकर सामने आते हैं। यदि हम ध्यान देने योग्य लक्षणों की बात करें, तो छाती में भारीपन, दबाव, असुविधा या दर्द, साँस फूलना, धड़कन में तेजी से वृद्धि या अनियमित धड़कन सबसे सामान्य लक्षण है, जो कहीं न कहीं दिल से संबंधित बीमारियों को शरीर में पनपाने का कारण हैं। ऐसे में इन्हें नज़रअंदाज किए बिना संबंधित डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।


मरीजों को अपने ही शहर में सुविधा मिल सके, इस उद्देश्य से इंदौर स्थित जाना-माना मेदांता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रतलाम में एक विशेष ओपीडी का आयोजन कर रहा है। उक्त ओपीडी आरोग्यम हॉस्पिटल, रतलाम में आज यानि 15 जुलाई, 2022 को की जाएगी। यह ओपीडी एसोसिएट कंसल्टेंट, हार्ट इंस्टिट्यूट, डॉ. यतेंद्र पोरवाल के मार्गदर्शन में पूरी की जाएगी, जिसके चलते मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image