काइनेटिक ग्रीन ने 125 किमी प्रति चार्ज की बेहतरीन रेंज के साथ जिंग हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया नए मॉडलों के साथ इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी और बढ़ाने की योजना



पुणे, सितंबर 2022 भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सोल्यूशंस लिमिटेड ने आज इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर जिंग हाई स्पीड स्कूटर (“जिंग एचएसएस”) लॉन्च किया। 

जिंग एचएसएस एक लाइफस्टाइल स्टेटमेंट  है, जो आधुनिक और नए जमाने के राइडर से प्रेरणा लेती है। यह स्कूटर कई एडवांस फीचर्स जैसे मल्टी स्पीड मोड और पार्ट फेलियर इंडिकेटर के साथ आता है। यह प्रति चार्ज में 125 किमी चलता है। 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ इस वाहन का परीक्षण अच्छी तरह से किया गया है और यह उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इसकी एडवांस्ड बैटरियों, 3-स्टेप एडजस्टेबेल सस्पेंशन और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से सहज और आरामदायक राइड सुनिश्चित होती है।

जिंग एचएसएस, 3.4 KwH की लिथियम ऑयन बैटरी से लैस है, जो 15 किमी प्रति चार्ज की रेंज पेश करता है। यह स्कूटर चलाने में काफी सुविधाजनक है। आप स्कूटर की रेंज को लेकर हर तरह की चिंता से मुक्त रहते हैं। 

जिंग एचएसएस को काइनेटिक के भरोसे और वॉरंटी के साथ लॉन्च किया गया है। काइनेटिक ग्रीन ने फाइनेंस की कई आकर्षक योजनाएं ऑफर की हैं, जिससे सभी खरीदारों के लिए यह स्कूटर बेहद किफायती बन जाता है। काइनेटिक ग्रीन कई साझीदारों, जैसे श्रीराम सिटी यूनियन, आईएफडीसी फर्स्ट, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडसइंड बैंक और अन्य के साथ काम करता है। जिंग एचएसएस 85 हजार रुपये की आकर्षक एक्स-शोरूम कीमत पर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्‍ध होगा, जिसमें फेम सब्सिडी भी शामिल है। 

काइनेटिक ग्रीन के सीईओ और संस्थापक सुलज्‍जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा, “जिंग के इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश विश्‍वस्‍तरीय ईवी टेक्‍नोलॉजी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 125 किमी की अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन रेंज के साथ नया मॉडल लॉन्च कर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। कंपनी ने हाईस्पीड स्कूटर में विभिन्‍न पेशकशों के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की काफी आक्रामक योजनाएं बनाई हैं। कंपनी 2022-2023 में हमारी क्रांतिकारी ई-लूना को लॉन्च किया जाएगा। काइनेटिक ग्रुप को टू-व्‍हीलर के क्षेत्र में काफी अनुभव है, हमें काइनेटिक लूना और काइनेटिक होंडा स्‍कूटर जैसे उन्‍नत लेकिन किफायती टू-व्‍हीलर्स विकसित करने में महारत है। काइनेटिक ग्रीन इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर के क्षेत्र में आने वाले सालों में काफी रोमांच प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। ब्रांड भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर सेक्‍टर को बदलने का इच्‍छुक है।”

इलेक्ट्रिक थ्री व्‍हीलर काइनेटिक ग्रीन की सफलता के बाद कंपनी ने 2021 में इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर के मार्केट में सफलतापूर्वक प्रवेश किया। कंपनी ने 2021 में 2 मॉडल लॉन्च किए थे और अभी तक 30 हजार से ज्यादा स्कूटरों की बिक्री की है। गणेश चतुर्थी और ओणम से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में, त्योहार की खुशियों को और बढ़ाते हुए 31 अगस्त से जिंग हाई स्पीड स्कूटर 300 से ज्यादा एक्सक्लूसिव काइनेटिक ग्रीन डीलर्स के पास उपलब्ध होगा।


काइनेटिक ग्रीन के विषय में

काइनेटिक और फिरोदिया ग्रुप का नया उपक्रम काइनेटिक ग्रीन आज इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में अग्रणी है। यह काइनेटिक ग्रीन ब्राण्‍ड के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों, जैसे कार्गो और पैसेंजर दोनों में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स, इलेक्ट्रिक थ्री व्‍हीलर्स की एक व्‍यापक श्रृंखला की पेशकश करता है। यह विश्‍व के अग्रणी ब्राण्‍ड इटली के तोनिनो लैम्‍बोर्गिनी के साथ भागीदारी में इलेक्ट्रिक गोल्‍फ-कार्ट्स और बग्‍गीज की पेशकश भी करता है। फिरोदिया परिवार की तीसरी पीढ़ी की वारिस सुश्री सुलज्‍जा फिरोदिया मोटवानी के नेतृत्‍व में कंपनी ने 50,000 से ज्‍यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को सफलतापूर्वक डिजाइन कर उनका उत्‍पादन किया है और संचयी आधार पर उन्‍हें बेचा है और कंपनी ने 500 करोड़ रूपये से ज्‍यादा की बिक्री की है।

काइनेटिक ग्रीन के नाम कई पहलें हैं, जैसे एआरएआई से स्‍वीकृत इलेक्ट्रिक 3-व्‍हीलर विकसित करने वाली पहली कंपनी और भारत में अपने ई-3डब्‍ल्‍यू पर लिथियम-आयन बैटरी टेक्‍नोलॉजी की पेशकश करने वाली पहली कंपनी। काइनेटिक ग्रीन का मिशन है लाखों लोगों को मोबिलिटी प्रदान करना।

.

Popular posts
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
Vinati Organics and Samhita -CGF to empower 5,380 women in Maharashtra
Image
मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चौधरी करेंगे एण्डटीवी की सबसे दिलचस्प क्राइम सीरीज, 'मौका-ए-वारदात' में सबसे बड़े रहस्यमयी अपराधों का खुलासा
Image
एमवे इंडिया 'नारी शक्ति' पहल के माध्यम से आर्थिक अवसर प्रदान करके वंचित महिलाओं को सशक्त बना रहा है कोर्स पूरा करने पर 272 वंचित लड़कियों और महिला लाभार्थियों को सम्मानित करने के लिए नई दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया
Image
Pro Kabaddi League की तैयारी में जुटी यूपी योद्धा टीम* *यूपी टीम बोली- योद्धा हैं हम, सांस रोक सीना ठोक*1
Image