*5 से 11 दिसंबर के बीच खजुराहो में लगेगा फिल्म, राजनीति व खेल जगत के सितारों का मेला* - खजुराहों में KIFF-8 के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू - बुंदेली फिल्ममेकर्स की फिल्मों को देशी-विदेशी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लाने की कोशिश - 15 नवंबर तक करा सकते हैं फिल्म सब्मिशन



भोपाल 10/11/22: खजुराहों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आंठवे सीजन का आगाज हो चुका है। फिल्म अभिनेता व फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला ने खजुराहो में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर, कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। इस दौरान खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा भी उपस्थित रहे। 5 दिसंबर से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव में, विगत वर्षों की भांति एंटरटेनमेंट जगत से लेकर राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े सुप्रसिद्ध नाम शिरकत करेंगे। साथ ही इस सीजन में बुंदेली माटी से आने वाले फिल्म मेकर्स के लिए भी नए रास्ते खोले जाएंगे। 


सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा समझाते हुए राजा बुंदेला ने कहा कि, किफ़-8 को केंद्र सरकार से भी समर्थन प्राप्त है। यह फेस्टिवल केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के संरक्षण में खजुराहों का अपना फिल्म महोत्सव, चार विभिन्न सेग्मेंट्स में बांटा गया है। जिसमें नशा मुक्ति, पानी-जवानी-किसानी, बुंदेली कलाकारों का सम्मान और बुंदेली फिल्म मेकर्स के लिए खुला बाजार, जैसे चार प्रमुख सेग्मेंट्स के माध्यम से फेस्टिवल को एक नया रूप दिया जाएगा। इसके अंतर्गत नशा मुक्ति से जुड़ी फिल्मों की प्रदर्शनी, जन जागरूकता कार्यक्रम व नशे के जाल से बाहर आए लोगों के अनुभवों के साथ जल, युवा और किसान वर्ग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इसके आलावा बुंदेलखंड की धरती से जुड़े कलाकारों व सामाजिक सरोकार में अग्रणी रहे शख्सियतों को सम्मानित करने की परंपरा भी जारी रहेगी।"


बुंदेली कला-संस्कृति और कलाकारों को एक प्रभावशाली मंच देने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार बुंदेली व स्थानीय फिल्म मेकर्स के लिए भी संभावनाओं की तलाश की जायेगी, ताकि आने वाले समय में बुंदेलखंड की धरती से निकलने वाली कहानियों को वैश्विक मंच व ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचने में सहयोग हो सके। राजा बुंदेला ने कहा कि 'एनएफडीसी के साथ मिलकर, बुंदेलखंड के जो लोग अपनी फिल्में बनाना चाह रहे हैं, हम उनके लिए एक खुला मार्केट लाना चाहते हैं, एक हाट बाजार जिसमें अच्छी फिल्मों की प्रदर्शनी हो, और यदि ये फिल्में बिक जाएं, और देश विदेश के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी आ जाएं तो ये एक बड़ी उपलब्धि होगी।'    


किफ़-8 में आयुष और ऐलोपैथी, दोनों स्टाल मौजूद होंगे, आयुष की टीमें इंदौर व भोपाल से आएंगी। फेस्टिवल में आशा पारेख, कौशकी राठौर, पंकज आडवाणी जैसे मशहूर कलाकार व खेल जगत की हस्तियां भी शिरकत करेंगी। वहीँ रंगकर्मी अभिनेता सुनील सोन्हिया को फिल्म प्रभारी बनाया है जो भी फिल्ममेकर अपनी शॉर्ट फ़िल्म इस फेस्टिवल में भेजना चाहते हैं वो 15 नवंबर तक अपनी फ़िल्म की जानकारी निम्न फॉर्मेट में भरकर सुनील सोन्हिया को प्रेषित कर सकते हैं। चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग फेस्टिवल में की जाएगी। फिल्म का नाम, फिल्म का पोस्टर, फिल्म का सारांश, निर्देशक, निर्माता, सम्पर्क सूत्र, समय अवधि, फिल्म का लिंक ये सभी जानकारी आप sunilsonhiya@gmail.com पर भेज सकते हैं अथवा whatsapp number 9981637699 पर भी शेयर कर सकते हैं।

Popular posts
भारती एक्सा लाइफ ने राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस से पहले लगातार दूसरे साल अपनी #SawaalPucho पहल को जारी रखा ~ इस कैंपेन की मदद से कंपनी का मकसद बीमा को लेकर ग्राहकों के सभी सवालों का जवाब देना, उन्‍हें बीमा के बारे में शिक्षित करना और जागरुकता बढ़ाना है ~
Image
कूकु ओटीटी ऐप को जनवरी, 2020 में लॉन्च होने के सिर्फ 15 महीनों में रिकॉर्ड एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया
Image
Focus on ‘rethinking’, World Tourism Day celebrations to be held at Ahmedabad and Mumbai airports
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image