इंटरनेशनल फ्रेंड एजुकेशन फेयर 2023 में सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचे, रोजगार-छात्रवृत्ति के साथ मिला विदेशी विश्वविद्यालयों में सीधे प्रवेश का मौका - 1000 से अधिक छात्र शामिल हुए - 50 विश्वविद्यालयों में खोजे गए, - छात्रवृत्ति, क्रेडिट प्रस्ताव और छात्र/फैकल्टी परिवर्तन कार्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी


इंदौर, 19 मार्च 2023: विदेशी युनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए वन स्टॉप समाधान की तरह काम कर रहे मैट्रो प्लेटफॉर्म द्वारा रविवार को इंदौर के होटल मैरियट में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय छात्र शिक्षा मेला 2023 में 50 से अधिक अंकों ने हिस्सा लिया । इस मेगा इवेंट में देश के अलग-अलग हिस्सों से 1000 से अधिक छात्रों-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जहां उन्हें अमेरिका, कनाडा, यूके और अन्य यूरोपीय देशों से प्रवेश संबंधी सहमति के साथ-साथ प्रत्यक्ष संबंध का अवसर भी मिला। . कुल 80+ छात्रों को उनकी योग्यता के होश से यूनिवर्सिटी कोर्स में डायरेक्ट दिया गया। वहीं छात्रों ने झांसे के लिए आवेदन किया, जबकि 200 से अधिक छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिक्षा मेले में कई यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर भी शामिल हुए, 


इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 23 के रेजिडेंट व पढ़े मैट्रो प्लेटफॉर्म के को-फाउंडर अभिषेक बजाज ने कहा कि, "देश के अंदर हम हजारों की संख्या में ऐसे छात्र देखते हैं, जो विदेशी रीडिंग की इच्छा तो रखते हैं लेकिन सही जानकारी या आर्थिक आभाव में , योग्यता होने के बावजूद पीछे रह जाते हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मेले के माध्यम से हम विभिन्न विभिन्न सैकड़ों छात्रों को अपने सपने की ओर आगे बढ़ते हैं और उन्हें पूरे में एक छोटा सा योगदान देने का प्रयास किया है।" 


बता दें कि इस मेगा इवेंट के माध्यम से छात्रों और उन संबंधितों को अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन बातचीत करने का अवसर मिला और उन्होंने अपने प्रोफाइल से करियर से जुड़ी आकांक्षाओं पर विस्तृत जानकारी हासिल की। इसके अलावा यहां पहुंचने वाले छात्रों को विदेशी फंडिंग और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए उपलब्ध छात्रवृत्ति, क्रेडिट आवंटन और छात्र फैकल्टी परिवर्तन कार्यक्रम तथा विदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए प्रशिक्षण व भागीदारी की संभावनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image