अक्टूबर में सिनेमाघरों में की जाएगी प्रदर्शित फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण।



मुंबई : फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण आगामी अक्टूबर माह में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।यह जानकारी फिल्म के निर्माता गजानंद पाठक ने दी।फिल्म में बाल रामकृष्ण गदाई के किरदार में अभ्यांश, किशोर गदाई सुहान,साधक रामकृष्ण अमरकांत राय एवं जगतगुरू श्री रामकृष्ण के किरदार में गजानंद पाठक नजर आएंगे।वही मां सारदा श्रेष्ठा ,

स्वामी विवेकानन्द मुकेश राम प्रजापति,मास्टर महाशय मनोज पांडेय,पिता खुदीराम दीपक घोष, हलधारी पंडित अजीत अरोरा, माथुर बाबू संजय तिवारी,मां चंद्रमणि चंचला राय,ह्रदय त्रिदेव,हाजरा प्रसांत कुमार पांडेय,बंकिमचंद्र पुरुषोत्तम कुमार,गुरू तोतापुरी प्रदीप कुमार साहू ने अभिनय किया हैं।

फ़िल्म की कहानी श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्यों द्वारा लिखित पुस्तकों श्री रामकृष्ण वचनामृत एवं श्री रामकृष्ण लीलाप्रसांग से ली गई है।फिल्म के गाने स्वामी विवेकानंद द्वारा गाए बांग्ला गानों का हिंदी रचनानुवाद कर प्रस्तुत किया गया है।

गानों को भजन सम्राट अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर ने अपनी मधुर आवाज दी हैं।संगीत अजय मिश्रा का है।छायांकन राहुल पाठक का है एवं निर्देशक बिमल कुमार मिश्र है।वहीं फिल्म के निर्माता गजानंद पाठक हैं।

फिल्म में अभिनय एवं कहानी श्री रामाकृष्ण परमहंस के वास्तविक स्वरूप को प्रकट करता है।यह पूर्णतः धार्मिक,समाजिक,पारिवारिक हैं।जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ एक धार्मिक संदेश देगी।

Popular posts
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
आईसीआईसी प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ़ एसेसमेंट स्टडी में पाया गया है कि उपभोक्ताओं के अबाधित होने के बाद लोग अब जीवन के प्रति अधिक आशावादी अपना रवैया अपनाते हैं 65.4 रुपये मिलियन का कॉर्पस घृणा के लिए आदर्श माना जाता है कुल आय का 11% अनाचार से संबंधित बचत के लिए संपर्क किया जाता है जो किसी व्यक्ति के अपमान के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं वे 40 साल होने से पहले ही निवेश करना शुरू कर देते हैं 65% उत्तरदाताओं ने अभी तक वार्षिक योजनाओं (वार्षिकी योजनाओं) में निवेश नहीं किया है, जबकि वे ऐसा करने का इरादा रखते हैं
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image