ऑन-स्‍क्रीन दुश्‍मन, लेकिन ऑन-स्‍क्रीन दोस्‍त, ‘अलीबाबा एक अंदाज़ अनदेखा: चैप्‍टर 2’ के अभिषेक निगम और सायंतनी घोष ने अपने अनोखे रिश्‍ते के बारे में की बात



किसी टेलीविजन शो की शूटिंग करने वाले कलाकार अक्‍सर असल और रील लाइफ में दोस्‍त बन जाते हैं। हालांकि स्‍क्रीन पर कट्टर दुश्‍मन की भूमिका निभाना और स्‍क्रीन के बाहर अच्‍छा दोस्‍त बनना एक बढि़या संतुलन है, जो बहुत ज्‍यादा नहीं दिखता है। सोनी सब के शो ‘अलीबाबा- एक अंदाज़ अनदेखा: चैप्‍टर 2’ में क्रमश: सिमसिम और अली की भूमिका निभा रहे सायंतनी घोष और अभिषेक निगम दो ऐसे कलाकार हैं, जिनके बीच एक खास रिश्‍ता बन गया है। इनके किरदार तो ज्‍यादातर बार एक-दूसरे से लड़ते ही रहते हैं, लेकिन असल में उनके बीच बड़ी ही प्‍यारी दोस्‍ती है। 


इस रिश्‍ते के बारे में सायंतनी घोष ने कहा, ‘’अभिषेक और मेरी खूब पटती है। वह आसानी से अली की भूमिका में ढल गये, जिसे देखना सुखद था। जब भी हम सेट पर एक साथ शूटिंग करते हैं, एनर्जी बड़ी मजेदार होती है। चूंकि, मैं अभिषेक की सीनियर कलीग हूँ, वह कभी-कभी शो पर सलाह लेने के लिये मेरे पास आते हैं और हमारी बड़ी अच्‍छी बातचीत होती है। अगर आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, तो आप देखेंगे कि हमें साथ मिलकर स्‍टोरीज पोस्‍ट करना और रील्‍स बनाना पसंद है। अभिषेक ने कलाकार के तौर पर सचमुच अपने हुनर को बहुत निखारा है और मुझे उनके सफर पर बहुत गर्व है।‘’ 


सायंतनी और उनके साथ अपने रिश्‍ते के बारे में अभिषेक ने कहा, ‘’सायंतनी वह पहली इंसान थीं, जिन्‍हें मैं सेट पर मिला। वह बहुत स्‍नेह देने वाली और सपोर्ट करने वाली शख्‍स हैं। मैं उनसे हमेशा कुछ-न-कुछ सीखने की कोशिश करता रहता हूं, क्‍योंकि एक एक्‍टर के तौर पर उन्‍हें बहुत अनुभव है। उन्‍होंने मुझे सुधार करना और बारीकियाँ लाना सिखाया है, जिससे इस  शो में मेरे किरदार ने आकार लिया है। हम अक्‍सर सेट पर एक साथ लंच करते हैं, वह मुझे अपनी छोटी-छोटी कैंडीज देती हैं, जो उनके पास होती हैं और मेरे पास जो कुछ भी होता है, वह मैं उन्‍हें देता हूँ। सिमसिम और अली एक-दूसरे के खिलाफ लगातार योजना बनाते हैं, लेकिन सायंतनी और अभिषेक एक-दूसरे को चुटकुले सुनाते हैं और मजे करते हैं।‘’


देखिये ‘अलीबाबा एक अंदाज़ अनदेखा: चैप्‍टर 2’, हर सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे सिर्फ सोनी सब पर

Popular posts
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
Cipla launches ‘Easylax L’, a sugar-free oral emulsion laxative for constipation relief The emulsion provides relief from constipation through the strength of Lactulose
Image