नई दिल्ली : आर्या डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म जून से एक नए रूप में उपलब्ध होगा।जो उच्च स्तर के ओटीटी श्रेणी का होगा।दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि पूर्व के डिजाइन में बदलाव करते हुए ओटीटी को री - डिजाइन किया जा रहा हैं।जो अन्य सर्वोच्चतम ओटीटी के गुणवत्ता के समान होगा।ज्ञात हो कि आर्या डिजिटल में कई भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध होंगे।जिनमें विशेष कर भोजपुरी,मराठी,गुजराती,पंजाबी,बंगाली,हिंदी,राजस्थानी,तेलुगू,तमिल,कन्नड़,मलयालम सहित अन्य राज्यों के भाषाओं में उपलब्ध होगी।बताया जाता हैं कि आर्या डिजिटल ओटीटी में वेब सीरीज,फिल्में,टीवी शो,म्यूजिक वीडियो आदि मनोरंजक कंटेंट होगी।दुर्गेश सिंह राजपूत ने बताया कि आर्या डिजिटल के लिए कॉपीराइट लिया भी जायेगा।साथ ही जो रेवेन्यू शेयर पर भी अपना कंटेंट रिलीज करना चाहेंगे,वे भी जुड़ सकते हैं।इसके अतिरिक्त आर्या डिजिटल के लिए निर्माण भी किया जायेगा।
ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल जून से नए रूप में होगा उपलब्ध