ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल जून से नए रूप में होगा उपलब्ध


नई दिल्ली : आर्या डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म जून से एक नए रूप में उपलब्ध होगा।जो उच्च स्तर के ओटीटी श्रेणी का होगा।दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि पूर्व के डिजाइन में बदलाव करते हुए ओटीटी को री - डिजाइन किया जा रहा हैं।जो अन्य सर्वोच्चतम ओटीटी के गुणवत्ता के समान होगा।ज्ञात हो कि आर्या डिजिटल में कई भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध होंगे।जिनमें विशेष कर भोजपुरी,मराठी,गुजराती,पंजाबी,बंगाली,हिंदी,राजस्थानी,तेलुगू,तमिल,कन्नड़,मलयालम सहित अन्य राज्यों के भाषाओं में उपलब्ध होगी।बताया जाता हैं कि आर्या डिजिटल ओटीटी में वेब सीरीज,फिल्में,टीवी शो,म्यूजिक वीडियो आदि मनोरंजक कंटेंट होगी।दुर्गेश सिंह राजपूत ने बताया कि आर्या डिजिटल के लिए कॉपीराइट लिया भी जायेगा।साथ ही जो रेवेन्यू शेयर पर भी अपना कंटेंट रिलीज करना चाहेंगे,वे भी जुड़ सकते हैं।इसके अतिरिक्त आर्या डिजिटल के लिए निर्माण भी किया जायेगा।

Popular posts
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image