टीनएजर्स को प्रेरित करने के लिए युवाह (YouVah) ने आयोजित किया एक विशेष स्क्रीनप्ले 100 से अधिक स्कूल्स और 30,000 से अधिक टीनएजर्स के समुदाय तक पहुँच



इंदौर, 9 जुलाई, 2023: टीनएजर्स के लिए संचालित भारत के पहले इंटर्नशिप प्लेटफॉर्म, युवाह (YouVah) ने देश के टीनएजर्स को प्रेरित करने के उद्देश्य से शहर में एक विशेष स्क्रीनप्ले का आयोजन किया। रेडी स्टेडी नाम के इस स्क्रीनप्ले को रविंद्र नाट्य गृह में 9 जुलाई, 2023 को आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक स्कूल्स आमंत्रित थे। युवाह के माध्यम से इस सम्पूर्ण स्क्रीनप्ले ने 30,000 से अधिक टीनएजर्स के समुदाय तक पहुँच सुनिश्चित की और हर एक टीनएजर के विकास की यात्रा का हिस्सा बनने में विशेष योगदान दिया। 


रोहित जैन, फाउंडर, युवाह (YouVah), ने कहा, "युवाह (YouVah) इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखता है कि यह समाज को क्या पेश कर रहा है। हम इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस करते हैं, और साथ ही इस स्क्रीनप्ले के माध्यम से टीनएजर्स के भविष्य को सँवारने और जीवन के हर एक पहलू से उन्हें रूबरू कराने के लिए समर्पित हैं।"


रोहित जैन आगे बताते हैं, "युवाह द्वारा आयोजित स्क्रीनप्ले रेडी स्टेडी दस टीनएजर्स पर आधारित एक हाई स्कूल ड्रामा है। ये टीनएजर्स कम आय वाले परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन दिल्ली के एक पॉश इलाके में एक कुलीन हाई स्कूल में प्रवेश पाने में कामयाब रहते हैं। यह फिल्म उनके जीवन के थपेड़ों, उनके संघर्षों, दोस्ती, उनके द्वारा सामना किए जाने वाले भेदभाव और उन्हें मिलने वाले समर्थन की कहानी बयां करती है, जो दर्शकों के सामने एक विशेष झलक की पेशकश करती है कि आज भारत में तरक्की करने के क्या मायने हैं।"


गौरतलब है कि युवाह द्वारा आयोजित किया गया यह स्क्रीनप्ले, मध्य भारत में इस वर्ष का अब तक का सबसे बड़ा स्क्रीनप्ले है, जो कि टीच फॉर इंडिया के दो पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित लाइटहाउस स्टूडियोज़ का एक प्रोडक्शन है, जो इस विश्वास पर बनाया गया है कि एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए, हमें अपने युवाओं के सामने लगातार बेहतर कहानियों को पेश करने की जरूरत है। फिल्म की कहानी को युवाह द्वारा स्पॉन्सर किया गया है, जो कि भारत का पहला इंटर्नशिप प्लेटफॉर्म है, जिसने टीनएजर्स को हमेशा ही आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह फिल्म छात्रों के वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित पाँच अलग-अलग कहानियों का खूबसूरत कलेक्शन है, जिन्होंने स्क्रीन पर शानदार भूमिकाएँ निभाने के अलावा फिल्म का सह-लेखन भी किया है। 90-मिनट की इस कहानी ने वहाँ मौजूद हर एक टीनएजर को विकास के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा से ओतप्रोत कर दिया, और हर एक टीनएजर के विकास की यात्रा का हिस्सा बनने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


For More information

Please contact – PR24x7 

Neha@7803893363

Breakfastnews@pr24x7.com

Popular posts
LK Advani Birthday: 94 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, 14 साल की उम्र में हुए थे RSS में शामिल, BJP के उदय में निभाई मुख्य भूमिका
Image
वरिष्ठजनों को जोड़ों की समस्या से निजात दिलाने के लिए आनंदम सीनियर सिटिज़न सेंटर में शुरू हुई मालिश की अनोखी पहल
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image