बड़नगर पुलिस की भूमिका संदिग्ध। किसान के आधिपत्य की जमीन पर खड़ी फसल बलपूर्वक कटवाई। पीड़ित किसान ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार


उज्जैन बडनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खंडवा बीबी निवासी एक किसान के निजी आधिपत्य की भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल गांव के ही एक अन्य व्यक्ति द्वारा जबरन अपना आधिपत्य जताते हुए पुलिस से सांठगांठ कर खेत में खड़ी गेहूं की फसल कट वाली पुलिस ने उल्टे किसान के पिता पर धारा 151 तथा  उसके व उसकी मां के के खिलाफ धारा 323 ,294, 506 ,34 ,में प्रकरण दर्ज कर कर लिया।
बड़नगर पुलिस की ज्यादती व कारगुजारी को लेकर पीड़ित किसान के पुत्र विश्वजीत सिंह पिता महेंद्र सिंह राजपूत ने अपनी मां के साथ आकर पत्रकार वार्ता लेकर पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि ,प्रार्थी के पिता महेंद्र सिंह पिता गुलाब सिंह राजपूत निवासी खंडवा बीवी द्वारा गांव के ही शैलेंद्र सिंह पिता गुलाब सिंह के काका ओम प्रकाश के आधिपत्य की 15 बीघा जमीन विगत 8 माह पूर्व खरीद कर विधिवत रजिस्ट्री कर जमीन का नामांतरण अपने नाम से करवा लिया था ।जमीन की रजिस्ट्री को लेकर बड़नगर सिविल कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन है ,उक्त भूमि पर हमारा ही कब्जा है तथा हमारे द्वारा ही फसल बोई गई है ।किंतु शैलेंद्र सिंह की मां शीतल कुंवर का कहना है कि तुम ने धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम करवा ली जबकि उक्त जमीन पर हमारा हिस्सा भी है। इसको लेकर हमें 1करोड़रु रुपए चाहिए। यदि रुपए नहीं दिए तो फसल नहीं बोने देंगे और नुकसान करेंगे जिसकी शिकायत बड़नगर पुलिस को की गई थी ।इस बार भी मेरे आधिपत्य की जमीन पर गेहूं व चने की फसल बोई गई है,गत दिवस खंडवा बीवी निवासी शैलेंद्र सिंह पिता गुलाब सिंह ,प्रवीण सिंह पिता गुलाब सिंह व श्रीमती शीतल कुंवर  पति गुलाब सिंह के द्वारा प्रार्थी की भूमि पर जबरन कब्जा करने की नियत से बड़नगर थाना प्रभारी प्रजापति से सांठगांठ कर पुलिस बल बुला कर खेत में खड़ी गेहूं की फसल हार्वेस्टर मशीन से कटवा दी ,मना करने पर हमारे साथ अभद्रता पूर्ण किया गया तथा झूठा प्रकरण दर्ज करवा दिया ।पुलिस ने मेरे पिता महेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 151 में प्रकरण दर्ज कर उन्हें थाने में बंद कर दिया वही मुझ प्रार्थी व मेरी माता जी के खिलाफ भादवि की धारा 323 ,294 ,506, 34 में दर्ज करने के साथ ही थाना प्रभारी द्वारा हमारे साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए  हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई ।प्रार्थी द्वारा खरीदी गई भूमि सर्वे क्रमांक 258/ 1/1/2 को खरीदने के बाद  नामांतरण हुआ  इसके बाद  अपील हुई थी  जो कमिश्नर महोदय के यहां से से निरस्त कर दि गई है। अभी जमीन पर  पूर्ण आधिपत्य प्रार्थी का होने के बावजूद  पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और उसके आधिपत्य की भूमि पर खड़ी फसल कटवाने के मामले में पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर थाना प्रभारी द्वारा कटवाई गई फसल को दिलवाने की मांग  की हैं।


Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा