कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण हुए सजग, ग्राम पंचायत खजुरिया रेहवारी में किया सैनिटाइजर का छिड़काव, मास्क किए वितरित।


दिनेश मालवीय
उज्जैन ग्राम पंचायत खजूरी रेहवारी के अंतर्गत आने वाला ग्राम कलयाणपुरा में सरपंच रघुवीरसीह भाटी और सचिव राकेश यादव  सहायक सचिव नरेंद्र सिंह पवार द्वारा गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया तथा साथ में ग्रामीणों को मार्क्स भी बांटे गए इसके साथ में सचिव राकेश यादव द्वारा और सरपंच रघुवीरसीह भाटी द्वारा गांव को समझाइश दी गई कि वह अपने घर में ही रहे और घर से बाहर ना निकले क्योंकि यह बीमारी बहुत ही भयानक है यह किसी को भी हो सकती है लोगों से दूरी बनाकर रखें सचिव राकेश यादव द्वारा यह भी कहा गया कि अगर आपके रिश्तेदार या आपका परिवार का कोई व्यक्ति कहीं बाहर है तो उसे अभी वहीं रहने दें क्योंकि देश में लाकडाउन लगा हुआ है उनकी खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन कर रहा है सरपंच रघुवीरसीह भाटी और राकेश यादव सचिव द्वारा यह भी कहा गया कि अगर गांव में किसी प्रकार की दिक्कत आती है खाने पीने से संबंधित तो वहां पंचायत में या हमसे आकर संपर्क करें हम आपके साथ हैं और हमेशा रहेंगे आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करने देंगे सेनीटाइजर के छिड़काव के लिए ग्रामीणों का सहयोग भरपूर रहा जिसमें खासतौर पर चंदन सिंह जी पंवार ने अपना ट्रैक्टर से छिड़कने वाली मशीन ट्रैक्टर में लगाई और पंचायत का सहयोग किया और ग्राम के लोगों का सहयोग किया जिसके चलते खजुरिया रेहवारी और कलयाणपुरा में बहुत अच्छे से छिड़काव हुआ इसके साथ में गांव के चौकीदार देवी लाल चंदीवाल और खजुरिया के चौकीदार संतोष मालवीय साथ रहे सरपंच रघुवीर सिंह भाटी ने और सचिव राकेश यादव ने और नरेंद्र सिंह पवार सहायक सचिव ने दोनों ग्राम वासियों का आभार माना और कहा आपके हम आभारी हैं जो आपने पंचायत का सहयोग किया ग्राम पंचायत खजुरिया रेहवारी ने दोनों गांव वालों को भोजन से लेकर हर चीज की समस्या से निपटने के लिए कहा कि पंचायत आपके साथ है जब तक लॉक डाउन ख़त्म ना हो जाए गौरतलब है कि खुद रघुवीर सिंह भाटी ने दवाई का पम्प अपने हाथ में ले लिया और खुद ही छिड़काव करने लग गए जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने सरपंच साहब का आभार माना


Popular posts
वरिष्ठजनों को जोड़ों की समस्या से निजात दिलाने के लिए आनंदम सीनियर सिटिज़न सेंटर में शुरू हुई मालिश की अनोखी पहल
Image
सिट्रोन ने लॉन्च की नई ई -सी ३( Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब नागपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शोरूम में उपलब्ध.
Image
भोला की दुनिया में, नायक, खलनायक से भी अधिक खतरनाक है": अजय देवगन
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image
अंतर्राष्ट्रीय राम महोत्सव में जुटेंगे नेता-अभिनेता सहित देशी-विदेशी कलाकार, 5 दिन तक आयोजित होंगे लोक गीत-नृत्य-व्याजनों से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएं ओरछा में इंटरनेशनल राम फेस्टिवल 23 के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू, आध्यात्म, सिनेमा और थियेटर की प्रसिद्द हस्तियां शामिल होंगी
Image