<no title>

इससे भव्य तो कुछ हो ही नहीं सकता! सोनी सब पर 7 दिसंबर को लॉन्चo होगा ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ मिलिये एक ऐसे सुपरहीरो से।


, जिसके पास है गायब होने की शक्ति प्रेस रिलीज मुंबई, 25 नवंबर, 2020 पहले कभी नहीं देखे गये एक आश्चर्य के लिये तैयार हो जाइये, क्योंकि सोनी सब ने इस साल के अपने मेगा-लॉन्च ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ की घोषणा कर दी है। यह एक गायब होने वाले एक सुपरहीरो की दिलचस्पा कहानी है। अत्यMधिक रोमांच और दमदार कथानक के साथ यह शो दर्शकों को खुश करने का वादा करता है। हीरो- गायब मोड ऑन 7 दिसंबर को लॉन्च होगा और इसका प्रसारण प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे किया जायेगा। ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ एक आम आदमी वीर (अभिषेक निगम) और अपने पिता को ढूंढने की उसकी तलाश की बेजोड़ यात्रा है। वीर का जीवन उस समय बेहद रोमांचक हो जाता है, जब उसे एक चमत्कारी अंगूठी मिलती है। इस अंगूठी की खासियत यह है कि इसे पहनने वाला गायब हो जाता है। इस अंगूठी को सिर्फ वही पहन सकता है, जिसमें दया, साहस, निस्वार्थता, महानता और संवेदना जैसे गुण हों। लेकिन यह अंगूठी पहनने वाले को भ्रष्ट और पापी भी बना सकती है। पर वीर उसकी शक्ति का इस्तेमाल अच्छाई के लिये करने का फैसला करता है और हीरो बन जाता है। हालांकि, वीर की इस अंगूठी पर दूसरी दुनिया के दुष्टल एलियंस की नजर भी है और यही से मानवता को बचाने की एक हीरो की असली चुनौती शुरू होती है। वीर ऊर्फ हीरो की मुख्य भूमिका में अभिषेक निगम छोटे पर्दे पर अपना जादू चलाने के लिये तैयार हैं। उनके साथ ही अमल नंदा की भूमिका में टैलेंटेड मनीष वाधवा, शुक्राचार्य की भूमिका में अजय गेही, ज़ारा की भूमिका में खूबसूरत येशा रूघानी, मामा की भूमिका में नीतीश पांडे और स्वीटी और मीठी की प्यारी जुड़वां बहनों की भूमिका में सुरभि और समृद्धि भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी। इस शो में इनके अलावा कई अन्य सितारे भी हैं। हालांकि, इस शो के कथानक में निस्संदेह वे सभी चीजें हैं, जो दर्शकों को आकर्षित करेंगी। लेकिन सोनी सब ने भी दर्शकों को प्रभावित करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके लिये अत्याधुनिक ग्राफिक्स, शानदार कॉस्ट्यूम डिजाइन, विजुअल इफेक्ट्स और इस तरह के साइंस-फिक्शन शो के लिये उपयोग में लाये गये भव्यतम सेट्स की व्यवस्था भी की गई है। यह प्रभावशाली सेट पूरे एलियन स्पेसशिप इंटीरियर की पेशकश करता है, जिसमें हाई-टेक फीचर्स हैं, जैसे स्लाइडिंग डोर्स, स्पेसशिप के लंबे कॉरिडोर्स, राउंड मॉनिटर्स और विशाल कुर्सियाँ, आदि। टिप्पणीः श्री नीरज व्यास, बिजनेस हेड- सोनी सब ‘‘सोनी सब में हमने हमेशा ऐसे शोज बनाने का प्रयास किया है, जो लंबे समय तक दर्शकों को प्रभावित करते हैं। हमारी बुनी हुई कहानियाँ, हमारे गढ़े गये किरदार, और सभी चीजें हमारे बढ़ते दर्शकों और मनोरंजन में उनकी पसंद की गहन समझ से आती हैं। हीरो- गायब मोड आॉन के साथ हम इस समझ को ऊँचे स्तर पर ले जा रहे हैं और एक दिलचस्प नया किरदार, एक सुपरहीरो प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे बेहतरीन कलाकारों का सहयोग मिलेगा। यह साइंस और फिक्शन का परफेक्ट संयोजन है, जिसे अत्याधुनिक प्रोडक्शन की ताकत मिली है। अपने दर्शकों के लिये ऐसी कहानी लाने में हमें बहुत खुशी मिल रही है, जो उम्मीद और दिल से भरी है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता है और आनंद ले सकता है।’’ सोनी सब पर 7 दिसंबर को रात 8 बजे आ रहा है हीरो


Popular posts
LK Advani Birthday: 94 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, 14 साल की उम्र में हुए थे RSS में शामिल, BJP के उदय में निभाई मुख्य भूमिका
Image
कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले के बाद सोशल मीडिया ऐप कू पर ट्रेंड हुआ #Jaijawanjaikisan
Image
Cipla launches ‘Easylax L’, a sugar-free oral emulsion laxative for constipation relief The emulsion provides relief from constipation through the strength of Lactulose
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image