गरिमा और सुशीला अपने ही पुरुष रूप से कैसे करेंगी शादी?



‘काटेलाल एंड संस’ के दर्शकों और प्रशंसकों के लिये एक बहुत ही मजेदार ट्विस्ट  आने वाला है। सोनी सब की प्रेरित करने वाली ड्रैमेडी सुशीला (जिया शंकर) और गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) की शादी की बात नाकाम होने के साथ दर्शकों को एक शानदार सफर पर जाने का मौका मिलेगा। इस शो के आगामी एपिसोड्स में दिखाया जायेगा कि धर्मपाल, गरिमा और सुशीला की शादी किसी और से नहीं बल्कि गुन्नूड और सत्तूग से करवाने की घोषणा करता है। ‘काटेलाल एंड संस’ अपनी दिलचस्पह कहानी और गुदगुदाने वाले लम्हों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। 


धर्मपाल के कट्टर दुश्म न जगत (दीपक टोकस) ने गरिमा और सुशीला को कई बार गुन्नूव और सत्तूह के साथ बाईक पर बैठकर जाते हुए देखा है। धर्मपाल की इज्जत उछालने के लिये जगत पूरे शहरभर में गरिमा और सुशीला की तस्वीरें गुन्नूम और सत्तूक के साथ लगा देता है। वह धर्मपाल के सलून को चलाने वाले लड़कों के साथ उसकी बेटियों के अफेयर की बात से उसकी बेइज्जती करने की कोशिश करता है। यह जानकर धर्मपाल बहुत ही गुस्सा हो जाता है और अपनी बेटियों को घर में ही नज़रबंद कर देता है। साथ ही वह यह भी कहता है कि जल्द ही उन दोनों बहनों की शादी किसी और के साथ नहीं बल्कि गुन्नूब और सत्तू से होने जा रही है। 


दांव उल्टा पड़ जाने पर गुस्से और चिंता से भरी दोनों ही बहनें गरिमा और सुशीला अपने पिता को मनाती हैं कि उनकी कोई गलती नहीं है, लेकिन धर्मपाल के सामने उनकी सारी कोशिशें बेकार हो जाती हैं। वह गुन्नू  और सत्तूक को शादी फाइनल करने के लिये बुलाता है। इसे शादी से बचने के अवसर के रूप में लेते हुए, गुन्नू  और सत्तूह, गरिमा और सुशीला से शादी करने से इनकार कर देते हैं। उन्हें लगता है कि सिर्फ धर्मपाल की ढेर सारी डांट सुननी पड़ेगी। 


धर्मपाल उन्हें सलून से बाहर निकालने की धमकी देता है, तब गुन्नूब और सत्तू  के सामने शादी के लिये हां कहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता। 


गरिमा और सुशीला भला खुद से ही शादी कैसे करेंगी? क्या इस भागमभाग में धर्मपाल के सामने उनकी पोल खुल जायेगी?


गरिमा का किरदार निभा रहीं, मेघा चक्रवर्ती कहती हैं, ‘’गरिमा और सुशीला बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। उनकी चिंता सिर्फ यही नहीं है कि उनसे पूछे बिना उनकी शादी की जा रही है, बल्कि अपने ही बदले रूप से शादी की चिंता उन्हें  सता रही है। जब मैंने यह स्क्रिप्टश पढ़ी मुझे वह बहुत मजेदार लगी और मुझे पूरा भरोसा था कि इसकी शूटिंग करने में काफी मजा आने वाला है। जिया और मुझे उन एपिसोड्स को करने में काफी मजा आया और पूरी शूटिंग के दौरान हम खूब हंसे। मुझे पूरा विश्वास है, दर्शकों को बहुत ही मजा आने वाला है, क्योंकि यह बेहद धमाकेदार और पागलपन से भरपूर होने वाला है। तो बने रहिये, हमारे साथ और देखिये गरिमा और सुशीला अपनी शादी से किस तरह बचती हैं।‘’ 


सुशीला का किरदार निभा रहीं, जिया शंकर कहती हैं, ‘’सुशीला एक ऐसी लड़की है, जिसने कभी शादी के सपने भी नहीं देखे । जीवन में उसकी अलग तरह की इच्छाएं हैं और अभी सिर्फ एक ही सपना है, काटेलाल एंड संस को अच्छीद तरह चलाना। बार-बार अपना भेष बदलने के लिये पागलों की तरह इधर-उधर भागते हुए, सुशीला और गरिमा अब ऐसी जगह पर आकर खड़े हो गये हैं जहां उन्हें खुद से ही शादी करनी होगी। सुशीला का मेरा किरदार इस स्थिति से बेहद बौखालाया हुआ दिखाया गया है, लेकिन साथ ही साथ दोनों बहनों को इस अजीबोगरीब स्थिति से निपटने का जल्द  ही कोई ना कोई रास्ता  निकालना होगा। दर्शकों के सामने आने वाला है ढेर सारा मनोरंजन, मस्ती , ठहाके और पागलपन, तो फिर बने रहिये हमारे साथ।‘’ 


और अधिक जानने के लिये देखते रहिेये, ‘काटेलाल एंड संस’ हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर

Popular posts
डी. ई. शॉ इंडिया का बेंगलुरु और गुरुग्राम में विस्तार 18 अप्रैल, 2023—डी. ई. शॉ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जो डी. ई. शॉ समूह का एक हिस्सा है, ने बेंगलुरु और गुरुग्राम में नए कार्यालय खोलने की घोषणा की है। डी. ई. शॉ समूह की कार्यकारी समिति के सदस्य एडी फिशमैन ने कहा, "भारत के हमारे प्रतिभाशाली सहयोगियों ने 25 वर्षों से भी अधिक समय तक फर्म में नव परिवर्तन लाने में मदद की है।" "हैदराबाद में रहने के साथ-साथ हम बेंगलुरु और गुरुग्राम के लोगों से जुड़ कर प्रतिभाशाली सहयोगियों की बढ़ती संख्या को आकर्षित करके प्रसन्न हैं।" बेंगलुरु और गुरुग्राम के दोनों कार्यालयों की शुरुआत संयुक्त रूप से 300 से अधिक कर्मचारियों से हुई है, जबकि डी. ई. शॉ इंडिया के अधिकांश कर्मचारी हैदराबाद से काम कर रहे हैं। नए कार्यालय पूरे भारत की शीर्ष प्रतिभाओं को अधिक व्यापक रूप से जुड़ने और प्रौद्योगिकी व वित्त क्षेत्रों के उच्च क्षमता वाले पेशेवरों की हमारी मांग पूरी करने में सहयोग देंगे। डी. ई. शॉ इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा संचालन समिति के सदस्य, चरित्र मेहता ने कहा, "हमारा भौगोलिक विस्तार भर्ती के अवसर प्रदान करेगा, हमारे कर्मचारियों के लिए स्थान के चयन के अवसर बढ़ाएगा, और हमारी पहले से प्राप्त प्रतिभाओं की विविधता और निपुणता को मजबूती मिलेगी। " इन नए अध्याय की शुरुआत में हम कई और असाधारण प्रतिभाओं का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं जो जटिल कारोबारी समस्याओं को हल करने में हमारी मदद कर सकते हैं। जाने-माने व्यावसायिक पार्कों में स्थित नए कार्यालय अनेक वैश्विक कंपनियों के पड़ोसी हैं। ये फर्म के हैदराबाद स्थित मौजूदा कार्यालयों की तरह ही अत्याधुनिक कार्यक्षेत्र हैं जो फर्म की सहकारी कार्यशैली और लोकाचार को सुविधाजनक बनाते हैं। डी. ई. शॉ इंडिया के बारे में डी. ई. शॉ इंडिया, वैश्विक निवेश और प्रौद्योगिकी विकास फर्म डी. ई. शॉ समूह का ही हिस्सा है। 1 मार्च, 2023 तक की स्थिति के अनुसार उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में इसके कार्यालय हैं और $60 बिलियन से अधिक पूंजीगत निवेश है। 1988 में डी. ई. शॉ समूह की स्थापना के बाद से, हमने नव परिवर्तन, सतर्क जोखिम प्रबंधन के आधार पर सफल निवेश और अपने कर्मचारियों की गुणवत्ता और गंभीरता के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की है। विकसित और विकासशील दोनों तरह अर्थव्यवस्थाओं वाली कंपनियों और वित्तीय साधनों की विस्तृत श्रृंखला में निवेश करते हुए दुनिया के पूंजी बाजारों में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की है।
Image
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
अखिल सोनी के सर सजा देश के पहले जूनियर जगजीत का ताज इंदौर 9 फरवरी: गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में उनके
Image