वैलेंटाइन स्पेशल - एण्डटीवी पर रोमांस के तरीके

 


  

प्यार और रोमांस के इस मौसम में, आइए हम एण्डटीवी की सदाबहार जोड़ियों और उनके बीच का रोमांस देखें। ‘भाबी जी घर पर हैं‘ के पड़ोसी- मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौर) और विभूति नारायण मिश्रा(आसिफ शेख) अपनी भाबियों अनिता(नेहा पेंडसे) और अंगूरी(शुभांगी अत्रे) को लुभाने के लिए हर नाकाम कोशिश कर रहे हैं। हप्पू की उलटन-पलटन में हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और उनकी पत्नी राजेश(कामना पाठक) के बीच रूठने-मनाने से लेकर केट(आशना किशोर)-कमलेश(संजय चौधरी) के बीच कॉलेज रोमांस देखने को मिल रहा है। हमें अम्माजी (हिमानी शिवपुरी) का उनके स्वर्गीय पति खोदीलाल(शरद व्यास) के साथ अनंत प्यार नहीं भूलना चाहिए जिसका भूत उन्हें अपने अविभाजित ध्यान के साथ आवश्यक सलाह प्रदान करता है। गुड़िया हमारी सभी पे भारीश् में पप्पू(मनमोहन तिवारी) और स्वीटी(श्वेता राजपूत) आपको पूरी तरह से फिल्मी जोन में ले जाएंगे, और संतोषी  मां सुनाएं व्रत कथाए  में स्वाति(तन्वी डोगरा) और इंद्रेश(आशीष कादियान ) का प्यार आपको एक आदर्श पति-पत्नी का एहसास देंगे।

 आसिफ शेख उर्फ विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, जबकि विभूति साधारण दिखने वाली अंगूरी भाबी(शुभांगी अत्रे)को पसंद करता है तो वहीं तिवारी जी(रोहिताश्व गौर) का ये मानना है कि खूबसूरत अनिता(नेहा पेंडसे) आज के जमाने की महिला का एक आदर्श रूप है। ये दोनों ही अपनी-अपनी पत्नियों से प्यार करते हैं, लेकिन दोनों का ही ये मानना है कि दूसरी तरफ ज्यादा खूबसूरती है।हिमानी शिवपुरी उर्फ कटोरी अम्मा ने कहा, यह शो तीन पीढ़ियों के बीच के प्यार को दर्शाता है-केट(आशना किशोर)कमलेश(संजय चौधरी)जो टूटी फूटी इंग्लिश में एक दूसरे से बात करते हैं लेकिन एक दूसरे का साथ उन्हें पसंद है, हप्पू(योगेश त्रिपाठी)-राजेश (कामना पाठक)-जहां एक शेर है तो दूसरा सवाशेर है। और जो इन सबके बीच सबसे ज्यादा मजेदार रिश्ता है वो है कटोरी अम्मा के साथ अपने स्वर्गीय पति खोदी लाल(शरद व्यास) का। वह अक्सर उनकी फोटो को पास में रखकर हप्पू के व्यवहार, राजेश के रवैये और बच्चों की शरारतों इत्यादि की शिकायत करती है।  और अगर वो उसकी बातों का जवाब नहीं देते या उसके सामने नहीं आते तो वह घबरा जाती है।तन्वी डोगरा उर्फ स्वाति ने कहा, इंद्रेश(आशीष कादियान) और स्वाति एक परफेक्ट पति-पत्नी की जोड़ी है। हर एक जोड़ी की तरह उनके बीच भी अक्सर गलतफहमी होती है लेकिन वह दोनों एक-दूसरे के बिना बिलकुल अधूरे हैं। शो में पॉलोमी(सारा खान), सिंहासन सिंह(सुनील सिंह) और बबली और देवेश(धीरज राय) उन दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो दोनों एक-दूसरे के साथ रहने का कोई न कोई तरीका खोज ही लेते हैं।मनमोहन तिवारी उर्फ पप्पू ने कहा, पप्पू और उसकी पत्नी स्वाति(श्वेता राजपूत) के बीच एक फिल्मी रोमांस चल रहा है क्योंकि उन्हें पूरे समय रोमांटिक फिल्मी गानों पर डांस करना और गाना पसंद है। उनकी केमिस्ट्री बहुत ही मजेदार और मनोरंजक है।

 अलग-अलग जोड़ियां और उनकी केमिस्ट्री देखिए ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में रात 9 बजे, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ पर रात 9.30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रात 10 बजे और ‘भाबी जी घर पर हैं‘ पर रात 10.30 बजे हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी प

Popular posts
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास, जाने इस एयरपोर्ट की खासियत....
Image