पियाजियो व्ही।कल्सऔ ने जयपुर में राजस्था न के अपनी तरह के पहले इलेक्ट्रिक व्हीजकल (ईवी) एक्सेपीरियेंस सेंटर का उद्घघाटन किया




जयपुर, 3 मार्च, 2021: पियाजियो व्हीपकल्सर प्रा. लि. (पीवीपीएल) ने आज जयपुर में राजस्थापन के पहले ईवी एक्स,पीरियेंस सेंटर मोदी ई-मार्ट ऑटो इंडिया का उद्घाटन किया है। पीवीपीएल यूरोप में 2व्हीजलर सेक्टकर के अग्रणी इटालियन पियाजियो ग्रुप के 100% स्वा्मित्वन वाली अनुषंगी और भारत में छोटे वाणिज्यिक वाहनों की प्रमुख विनिर्माता है। 


इस एक्सिपीरियेंस सेंटर का उद्घाटन राजस्था न सरकार के परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया। इस अवसर पर श्री विनीत जोशी, ज़ोनल हेड- नॉर्थ, पियाजियो व्हीरकल्सर, श्री नीरज खन्नाि, आरएम और श्री संजय मोदी, डीलर प्रिंसिपल, मोदी ई-मार्ट ऑटो इंडिया मौजूद थे। यह राजस्थासन में कंपनी का अपनी तरह का पहला ईवी एक्स पीरियेंस सेंटर है।


यह एक्सहपीरियेंस सेंटर्स ग्राहकों को पियाजियो के इलेक्ट्रिक वाहनों की संपूर्ण श्रृंखला का अनुभव देंगे। पियाजियो ने हाल ही में कार्गो और पैसेंजर सेगमेंट्स में इलेक्ट्रिक वाहनों की अपनी एफएक्सश रेंज (फिक्ड्यो  बैटरी) लॉन्चं की थी। यह नये उत्पाेद जयपुर में उपलब्धक होंगे।


इस अवसर पर राजस्थाीन सरकार के परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, ‘’राजस्था न में पियाजियो व्हीरकल्सन प्रा. लि. का अपनी तरह के पहले ईवी एक्सटपीरियेंस सेंटर के उद्घाटन के लिये आज यहां उपस्थित होकर मुझे बड़ी खुशी हो रही है।  स्क्रैचपेज पॉलिसी के प्रभावी होने के साथ ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन विकल्पप देना महत्व़पूर्ण है, ताकि वे बदलाव कर सकें। राजस्था न सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के इकोसिस्टिम को सहयोग देने और नीतिगत स्त र पर विभिन्नव पहलों पर काम करने के लिये प्रतिबद्ध है, ताकि ईवी को आसानी से अपनाया जा सके।‘’


पियोजियो इंडिया प्रा. लि. में ईवीपी और कमर्शियल व्हीनकल बिजनेस के हेड श्री साजू नायर ने कहा, ‘’हम जयपुर में राजस्था न के हमारे पहले ईवी एक्स पीरियेंस सेंटर को खोलकर खुश हैं। पियाजियो में हमारा मूल दर्शन है लास्टह माइल ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट के लिये नए-नए समाधान प्रदान करना और हम अपने ग्राहकों को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठम पेशकशें देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। जयपुर एक पर्यटन गंतव्यस है, इसलिये यहां के कई स्थांनीय लोगों की आय के महत्व पूर्ण स्रोतों में से एक इंट्रा सिटी ट्रांसपोर्टेशन है और हमारे इलेक्ट्रिक वाहनों की नई रेंज निश्चित रूप से उनकी आय बढ़ाएगी, क्यों कि इसका परिचालन सस्ताह है और यह उन्नात है। आपे इलेक्ट्रिक एफएक्स  रेंज हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगी, पर्यावरण की सुरक्षा करेगी, टूरिज्मक सेक्टकर के लिये परिवहन का सुखद तरीका बनेगी और ‘’आपे गोज इलेक्ट्रिक, इंडिया गोज इलेक्ट्रिक’’ कॉन्सेमप्ट  के साथ उद्योग में क्रांति लाएगी।‘’ 


श्री मालिंद कपूर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, प्रोडक्टग मार्केटिंग, चैनल एंड बिजनेस डेवलपमेंट, पियाजियो व्हीरकल्सड, ने कहा, ‘’हमारा लक्ष्यट है अपने उपभोक्तानओं के लिये लगातार श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ  उत्पाोद लाना, जो न केवल टेक्नोहलॉजी में बेस्टह हों, बल्कि ज्याकदा कमाई के लिये उपयुक्त् भी हों। मुझे लगता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की हमारी रेंज स्व रोजगार को बढ़ावा देगी और आत्म्निर्भर बनने में जयपुर के लोगों की मदद करेगी। आपे इलेक्ट्रिक एफएक्सर हमारे ग्राहकों की संपूर्ण मानसिक शांति सुनिश्चित करे, इसके लिये हमने अपनी तरह का पहला पियाजियो 3 ईयर सुपर वारंटी और 3 ईयर फ्री मैंटेनेन्से प्रोग्राम भी प्रस्तु त किया है। इस एक्स्पीरियेंस सेंटर के साथ हमारा लक्ष्यर जयपुर से शुरूआत करते हुए राजस्थाान में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना है और हम पर्यावरण-हितैषी परिवहन समाधानों को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध हैं।‘’

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image