प्रदेश सरकार को चुनौती देते रेत माफिया पर तीन विभागों की संयुक्त कार्रवाई, बैखोफ रेत माफियाओं मैं मचा हड़कंप। लाखों रुपए कीमत का रेत भंडारण किया जप्त।


*देवास* एक बार फिर बेखौफ रेत माफियाओं पर प्रशासन ने नकेल कसना शरू कर दी है।

खनिज विभाग की अनदेखी के चलते देवास जिले में अवैध रेत खनन का गोरखधंधा काफी फल-फूल रहा है, वही रेत माफिया भी बेखौफ होकर पुलिसकर्मियों पर हमला करने से भी नहीं चूकते थे। यही कारण है कि आज तक खनिज विभाग कोई कारगर कार्रवाई करने में नाकाम रहा।

 और रेत माफिया खुलेआम वैध स्टॉक से रॉयल्टी जारी कर देते है,ओरअवैध रेत खनन करने वाले माफियाओं के गुर्गे सूचना तंत्र का काम करते हुए डंपर निकालने की मुंह मांगी इंट्री भी दलालों के माध्यम से तय स्थानों तक पहुंचा दी जाती है ।

पिछले कुछ दिनों से देवास जिले के ग्राम सुरजाना स्थित काली सिंध नदी से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर बुधवार को देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह के निर्देश पर राजस्व खनिज व पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की किंतु अवैध उत्खनन तो नहीं पाया गया किंतु रेत का अवैध भंडारण जीसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। जब्त कीया गया ।इस संयुक्त कार्रवाई में नायब तहसीलदार रुचि गोयल, सुनील पड़ियार थाना प्रभारी अमित सिंह चौहान व खनिज इस्पेक्टर सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

Popular posts
द क्यू का पहले कॉमेडी फिक्शन रिएलिटी शो-हंसी का हाहाकार की मेजबानी करेंगे गौरव गेरा
Image
निरमा यूनिवर्सिटी के एन्युअल इवेंट में फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद की कोरियोग्राफी ने इसे यादगार बना दिया
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image